गृहप्रवेश की पार्टी के लिए करें तोहफे का चुनाव, यहां से ले इसके आइडियाज

गृह प्रवेश सभी के लिए भी सबसे महवपूर्ण अवसर होता है और अगर इस अवसर पर जब कोई आपको मनुहार करके बुलाये तो उसके लिए कोई ख़ास गिफ्ट ले जाना भी लाजमी होता है लेकिन यानी हाउस वॉर्मिंग पार्टी के लिए अच्छा गिफ़्ट सोच पाना काफ़ी मुश्क़िल काम है। ख़ासतौर पर जब मेजबान घर सजाने के शौक़ीन हों। हाउस वॉर्मिंग गिफ़्ट चुनने का सबसे अच्छा तरीक़ा है, घर से जुड़े ऐसे गिफ़्ट्स दें, जो उनके डेकोर कलेक्शन को बढ़ाएं। आपकी जेब का और मेजबान की पसंद का ख़्याल रखते हुए हम यहां कुछ अनूठे गिफ़्टिंग आइडियाज़ दे रहे हैं।

कुशन कवर्स

अगर आपको आपके क़रीबी दोस्त को हाउस वॉर्मिंग गिफ़्ट देने की हो, तो कुशन कवर्स से बेहतर सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है। दोस्त का घर यानी गपशप करने का सबसे उम्दा ठिकाना। इसलिए अपने गपशप का कोज़ी कॉर्नर तैयार करने में अपने दोस्त की मदद करें और उसे अलग-अलग रंगों व पैटर्न्स के कुशन कवर गिफ़्ट करें।

लैन्टर्न्स

यदि आप जिनके घर जा रहे हैं, उनके घर में बड़ा-सा बरामदा या गार्डन हो, तो उन्हें लैन्टर्न गिफ़्ट करें। कैंडल होल्डर्स, इलेक्ट्रिक लैन्टर्न्स, हैंगिंग लाइट्स इत्यादि विकल्प बाज़ार में मौजूद हैं। आप इनमें से अपने बजट के मुताबिक़, कोई भी तोहफ़ा चुन सकती हैं। हमें पूरा विश्वास है, कि यह उन्हें बहुत पसंद आएगा।


मिरर
एक ख़ूबसूरत-सा आईना आपके रिश्तेदार/दोस्त के घर की रौनक को बढ़ा देगा। उनके घर की किसी एक दीवार को ध्यान में रखते हुए उसके साइज़ व कलर के मुताबिक़, सुंदर फ्रेम वाला मिरर चुनें। कंसोल टेबल के ऊपर या एंट्री के बगल वाली दीवार पर सजीले फ्रेम वाला मिरर ख़ूब जंचेगा।
वाज़

आप फ़्लावर वाज़ के साथ कभी भी ग़लती नहीं कर सकते। हर साइज़, रंग और टाइप का वाज़ ख़ूबसूरत लगता ही है और हर घर को एक वाज़ की ज़रूरत रहती है। उनके घर को हमेशा फूलों से सजाए रखने के लिए एक वाज़ तोहफ़े में दें।

टेबल लैम्प

टेबल लैम्प देखने में तो आकर्षक लगते ही हैं, ये बड़े काम के भी होते हैं। यदि आप बेडरूम के लिए लैम्प तोहफ़े में दे रहे हैं, तो एक जोड़ी दें, ताकि वे कमरे की एकरूपता बनी रहे। और वहीं बजट कम हो, तो आप उनके लिविंग रूम के लिए कंटेम्प्रेरी या फिर ओल्ड-फ़ैशन्ड लैम्प्स चुन सकते हैं।