घर की इन जगहों पर हो सकते हैं जर्म्स, इस तरह करें सफाई

हम जानते ही हैं कि कोरोना वायरस कैसे पूरे विश्व में मौत का तांडव कर रहा है। अब तो इसकी चपेट में हमारा देश भी आ गया है और यहां भी हर दिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। पूरे देश में लॉकडाउन लगा है फिर भी कोरोना पर अब तक लगाम नहीं लग पाई है। हर कोई यही कह रहा है कि इससे बचना है तो बार-बार हाथ धोना चाहिए। यह तो सही है पर हमें यह भी समझना होगा कि जर्म्स और वायरस सिर्फ हाथ पर ही नहीं होते बल्कि घर की इन जगहों पर भी होते हैं जिनकी सफाई बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं कि घर के किन हिस्सों की सफाई पर ज्याइदा ध्यागन देना चाहिए।

यहां छुपते हैं कीटाणु

घर के स्विच बोर्ड, दरवाजों के हैंडल, वॉशबेसिन,पोछे के कपड़े, चादरें, तकिए के खोल, तौलिए, कंघी, घर के कोने, टीवी या एसी के रिमोट कंट्रोल, पानी की बोतल, फ्रिज और उसका हैंडल, सोफे, फर्श से कुछ ऊपर की दीवारें, सीढ़ियों या बालकनी की रेलिंग, टेलीफोन आदि में कीटाणु छुपे रहते हैं।

कारपेट, दरी और चटाई

घर में सिर्फ बड़े सामान की डस्टिंग करना ही काफी नहीं होता। कमरों में बिछे कारपेट, दरी और पायदान की रोजाना सफाई भी जरूरी है, ताकि इनमें फंगस न हो। फंगस की वजह से इन चीजों से बदबू आने लगती है।इसलिए किचन और बाथरूम के बाहर रखे पायदान को हर एक या दो दिन पर साफ करें। इन्हें साफ करने के लिए पानी में सिरका डालकर धोएं या गर्म पानी में भिगोकर भी उन्हें साफ कर सकती हैं।

कपड़े

आप जरूरी सामान लेने के लिए घर से बाहर जाते हैं, तो लौटकर भले ही हाथों को अच्छी तरह साफ करते हैं। मगर कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि घर में कोरोना वायरस का प्रवेश आपके कपड़ों के जरिए भी हो सकता है। हाल में ही वैज्ञानिकों ने यह भी पता लगाया है कि कपड़ों पर कोरोना वायरस कितनी देर जिंदा रह सकता है और इससे बचाव के लिए कपड़े कैसे धोने चाहिए।

कैसे करें साफ

अगर आप घर से बाहर जाकर साफ-सफाई का सामान नहीं खरीद सकते हैं तो घर में ही मौजूद सिरके यानी विनेगर से ऐसा कर सकते हैं। 1 ¼ कप गर्म पानी लें और उसमें आधा कप विनेगर एवं अपने पसंदीदा एसेंशियल ऑयल की 10 बूंदें डालें। इस घोल में एक साफ कपड़ा डुबोकर सभी चीजों की सफाई करें। आपको ऐसा हफ्ते में एक बार जरूर करना है।एक नींबू लें और उसे 10 सेकंड के लिए माइक्रोवेव में रखें। इसके बाद नींबू को दो हिस्सों में काट लें। नींबू को नमक में लगाएं और फिर गंदगी वाले हिस्सेड जैसे कि खिड़की या दरवाजों के हैंडल पर रगड़ें। इससे दाग-धब्बोंी के साथ-साथ कीटाणु भी दूर हो जाएंगें।इसके अलावा टी ट्री ऑयल, नींबू और नमक से भी आप घर की सफाई कर सकते हैं। इन सब चीजों में कीटाणुओं को नष्ट करने की शक्तिल होती है।