सोफा बनता है घर की शान, इन टिप्स की मदद से बढ़ाए इसकी चमक

सोफा खरीदते समय अक्सर उसके रंग और डिज़ाइन को ही देखा जाता है। उसकी मजबूती और रखरखाव के बारे में जानना भी उतना ही जरूरी है। सोफे की सही देखरेख करके उसकी खूबसूरती को बरकरार रखने के साथ ही उसकी उम्र को भी बढ़ाया जा सकता है। इन टिप्स को फॉलो करके अपने अपने सोफे को नए जैसा दिखा सकते हैं-

रोजाना की सफ़ाई

सोफों की चमक धूल के कारण जल्दी फीकी पड़ जाती है । रोजाना होने वाली घर की सफाई के दौरान ही सोफे को भी साफ करें। इसके लिए बड़े ब्रश का इस्तेमाल कर सकते है। महीने में एक बार वैक्यूम क्लीनर की मदद से भी सोफों को साफ किया जा सकता है अगर सोफा लकड़ी का है तो वक्त वक्त पर पॉलिश करते रहें ।

अपनाएं यह तरीका

सोफे पर कोई तरल सामग्री गिर जाने पर पानी डालकर साफ ना करें । इससे सोफे की लकड़ी फूल जाती है और उस पर दाग पड़ जाते हैं ।साफ और सुखी कपड़े को उस जगह पर रखकर हल्के से दबाए। इससे गीलापन कपड़ा सोख लेगा। तेल आदि के गिर जाने पर प्रभावित जगह पर टेलकम पाउडर को छोड़ दें । कुछ समय बाद झाड़ दें । डिटर्जेंट से साफ करने पर दाग लगने की आशंका रहती है फर्नीचर खरीदते वक्त ही उसकी सफाई को लेकर अच्छी तरह से पूछताछ कर ले ।

पालतू की आदतें

हम अक्सर अपने पालतू को सोफे पर बैठने के लिए प्रेरित करते हैं ।उसके बाल सोफे पर चिपक जाते हैं । अगर घर में पालतू है तो रोज ही सोफे को ब्रश से साफ करें और हफ्ते में एक बार वेक्यूम क्लीनर से सफाई करें। पालतू को सोफे पर बैठने से रोकें।

धूप व नमी से दूरी

किसी भी फर्नीचर पर सीधे सूर्य की रोशनी पड़े तो उसकी रंगत फीकी पड़ जाती है।वही पौधे भी पास में रखे हो तो नमी से फर्क पड़ सकता है।इन दोनों से बचें।