घर को नया लुक देना चाहते हैं तो अपनाएं इन नये तरीकों को

महिलाओं को अपना घर सजाने का शौक होता है वह अपने घर को सजाने के लिए कई तरीकों का प्रयोग करती हैं। और कुछ न कुछ नया करने के बारे में सोचती रहती हैं। लेकिन बहुत सी महिलाओं को अपना घर सजाना नहीं आता है। आज हम ऐसी महिलाओं के लिए कुछ ऐसे नये तरीके लेकर आये हैं जो अपने घर को सजा कर रख सकती हैं और वो भी कुछ अलग अंदाज में।

# अपने घर की दीवारों को कुछ अनोखा रूप दें ताकि वे औरों से अलग दिखें । इसके लिए आप सारी दीवारों पर कोई डिजाइन बनवाएं यह जरूरी नहीं है। सिर्फ एक दीवार पर हल्का सा डिजाइन बना कर रूम या घर को अलग लुक दिया जा सकता है ।

# अगर आप छोटी वाली कंक्रीट से अपना घर सजाना चाहते है तो इस प्राकर की कंक्रीट को किसी फ्लॉवर पॉट पर चिपकाएं या किसी वॉल पर डिजाइन दे कर चिपकाएं । इससे उस जगह को बिल्कुल अलग लुक मिलेगी तथा घर का माहौल भी नैचुरल लगेगा।

# कमरों में बोनसाई पौघो को लगाने से आपके कमरों लुक कुछ अलग हो जाती है। आप मेन गेट के बाहर ही नहीं बल्कि कुछ कमरों के दरवाजों के बाहर भी गमले रखेंए जिससे पूरे घर में ग्रीनरी की लुक आएगी और आपके कमरे का लुक बढ़ेगा। घर को अलग लुक देने के लिए इसे आप सीप एवं शंखों से सजा सकती हैं ।

# यदि घर को अलग रूप देना चाहते हैं तो कमरों में अनावश्यक चीजों को घर से बाहर निकाल देना चाहिए। हालांकि कई बार अपनी मनपसंद चीजों को आसानी से छोडऩा मुश्किल होता है, लेकिन फिर भी बेहतर होगा कि ऐसी चीजों को किसी अलमारी में रख दिया जाए या फिर हटा कर नया ले आयें।

# घर को सजाने के सबसे महत्वपूर्ण चीज की आवश्यकता होती है घर में अच्छी लाइट का होना। कमरे के कोनों में लाइट लगाएं, हल्की रोशनी कमरे में अच्छी लगती है जिससे आंखों को आराम मिलता है । अल्मारियों में कंसील लाइट लगवाएं तथा डाइनिंग एरिया में भी प्रॉपर लाइट रखें ।

# क्रॉकरी से लेकर हर अच्छे और महंगे सामान को कांच की अलमारियों में प्रॉपर सैट करें। उन्हें समय-समय पर साफ करती रहें और कभी-कभार इधर से उधर भी कर दें ताकि घर में कुछ चेंज लगे और लोग आपकी तारीफा करें बिना रह नहीं पायें।

# घर को सजाने में सबसे बड़ा हाथ सामान की व्यवस्था का होता है । घर का सारा सामान अपनी सही जगह पर रखा जाना चाहिए । यही नहीं, जो सामान जहां से उठाया हो उसे फिर से उसी स्थान पर रख देना चाहिए।