कहीं टॉयलेट की गन्दगी ना कर दे आपको शर्मिंदा, चमकाने के लिए ले इन टिप्स की मदद

अक्सर देखा गया है कि लोग अपने घर की सफाई तो बड़े अच्छे से करते हैं लेकिन टॉयलेट की सफाई अच्छे से नहीं कर पाते हैं, जो दूसरों के सामने उन्हें शर्मिंदा करता हैं। ऐसे में इस शर्मिंदगी से बचने के लिए टॉयलेट की सफाई होना बहुत जरूरी हैं। इसलिए अज हम आपके लिए कुछ सफाई से जुड़े कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप चमकदार टॉयलेट पाएंगी और इसकी चमक आपके घर की ख़ूबसूरती को भी बढाएगी। तो आइये जानते हैं इन आसान टिप्स के बारे में।

* कीटाणुनाशक छिड़कें


टॉयलेट के किनारों पर कीटाणुनाशक छिड़कें, फिर इसे ऐसे ही थोड़ी दे रहने दें। इसके बाद वाइप तो चमकाएं। चमक आने पर उसपर सूखा कपड़ा मार दें।

* टॉयलेट रिम करें साफ


टॉयलेट रिम पर भी कीटाणुनाशक छिड़क दें क्योंकि इस पर भी गंदगी और बैक्टीरिया लगे रहते हैं। साफ करने के लिए अच्छे ब्रश का इस्तेमाल करें, जिससे टॉयलेट रिम अच्छे से साफ हो जाए।

* सफेद सिरके का इस्तेमाल

सफेद सिरके के साथ टॉयलेट की सफाई करने से वह फ्रैश भी रहता है। इसके अलावा सिरका आपके सेनेटरी में जमे हार्ड-वाटर को भी निकाल देगा।

* बाथरूम में खुशबू

अगर आप बाथरूम में अच्छी खुशबू बनाए रखना चाहते है तो सिरके में सीट्रोनला या नीलगिरी का तेल मिला लें। इससे बाथरूम में खुशबू बनी रहेगी।

* ब्रश को ऐसे रखें


टॉयलेट साफ करने के बाद ब्रश को पूरी रात के लिए कीटाणुनाशक या ब्लीच में डुबोकर रखें। इससे ब्रश में मौजूद सारी गंदगी और कीटाणु गायब हो जाएंगे।