Navratri 2019: इस तरह करें मातारानी के मंदिर की लाइटिंग, जगमगाहट से बढ़ेगा आकर्षण

नवरात्र का त्यौंहार आने को हैं और इसकी तैयारियां घरों में अभी से देखी जा सकती हैं। नवरात्र का यह त्यौंहार पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जाता हैं और सभी अपने अनुसार इसका आयोजन करते हैं। कई लोग अपने घर में मातारानी का मंदिर सजाते हैं और इसका आकर्षण बढ़ाने के लिए लाइटिंग की मदद लेते हैं जो आप भी आजमा सकते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए घर के मंदिर को सजाने के लिए लाइटिंग से जुड़े आईडिया लेकर आए हैं जो मंदिर के साथ घर को सजाने का भी काम करेंगे। तो आइये डालते हैं एक नजर इन लाइटिंग पर और सजे मातारानी का दरबार।

लालटेन

रोप लाइट्स

झूमर या चंदेलिएर

कंटेम्पररी लाइट्स

डेकोरेटिव लाइट्स

फ्लोटिंग कैंडल