हम लोग अक्सर अपनी यादों को समेटने के लिए फोटो का सहारा लेते है ताकि इनको अपनी लाइफ का हिस्सा बना सकें। इन तस्वीरों को हम फोटोफ्रेम से अपने घर में सजाते है जो घर की शोभा तो बढ़ाते ही लेकिन साथ ही हमारी पुरानी यादों को भी तरो-ताजा रखते है इसमें फोटोफ्रेम बहुत ही एहम भूमिका निभाते है। आज हम आपको कुछ थीम पर बने क्रिएटिव फोटोफ्रेम के बारे में बताएंगे।
दीवार पर सजाएं यादों की तस्वीर हर किसी के जीवन में कितने ही ऐसे क्षण होते हैं, जिन्हें याद कर चेहरे पर मुस्कुराहट फैल जाती है। अगर आप ने इन क्षणों को अपने कैमरे में कैद किया हुआ है, तो आप इन तस्वीरों से दीवारों को सजा सकते हैं। आपकी खूबसूरत यादों की तस्वीरों से सजी दीवार ना सिर्फ आपको खुशनुमा एहसास दिलाती हैं, बल्कि घर आनेवाले मेहमान को आपके निजी जीवन, आपकी सोच और आपके परिवार से परिचित भी करवाती हैं।
ट्री स्टाइल फोटोफ्रेमआप अपने कमरें की दीवार पर पेंट करवा कर ट्री डिजाइन बना सकते है अौर फिर इस ट्री पर अपने परिवार की अलग-अलग तरह की फोटो लगाकर घर को नया लुक दें सकते है।
थीम बेस्ड तस्वीरों से करें सजावट अगर दीवारों को और खूबसूरत और मीनिंग फुल सजावट करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप थीम बेस्ड तस्वीरों का चुनाव कर सकते हैं। जिससे आपके जीवन के किसी खास पहलू या फिर सफर की दास्तान दिखाई पड़े।
चॉकबोर्ड फोटो वॉलएक चॉकबोर्ड दीवार पर टेप का इस्तेमाल करके अपनी तस्वीरों को लगाएं। आप इस पर फ्रेम ड्राइंग और विवरण लिख कर सभी तस्वीरों को अनुकूलित कर सकते हैं।
पूरे घर की दीवारों को सजाएं घर की दीवारों को सजाने के लिए खूबसूरत और आर्टिस्टिक स्टाइल के फ्रेम का चुनाव करें। आप चाहें तो कुछ फंकी और फनी भी कर सकते हैं। इससे दीवार की खूबसूरती और बढ़ जाएगी। आप चाहें तो बच्चों के कमरे की दीवारों में एक लंबी पतली कलरफुल रस्सी बांध लें और फिर सारी तस्वीरों को एक-एक कर के रंग-बिरंगी क्लोथ पिन की सहायता से टांग दें।