पेंट की जिप से लेकर घर के तालों को ठीक करे मोम, जानिए और फायदे

मोमबत्ती के मोम के बारे में दो अद्भुत बातें यह है कि यह सस्ती होती हैं और आसानी से मिल जाती है। हमारे दैनिक जीवन में काम आने वाली मोमबत्ती जब अंतिम रूप में पहुँच जाती है, तो उसका पिघला हुआ मोम आपके व्यावहारिक जीवन के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता हैं। आइये जानते हैं कुछ ऐसे ही उपयोगों के बारे में जहाँ आप मोमबत्ती के मोम को काम में ले सकते हैं।

# जिप ठीक करने में :

अगर आपके बैग या पेंट की जिप का जिपर जाम हो गया है या अच्छे से स्लाइड नहीं हो पा रहा , तो मोम को जिपर के अपोजिट साइड जिप पर रगड़ें और फिर से जिपर को ट्राई करें, संभावना है कि इस बार जिपर अच्छे से स्लाइड करेगा।

# घर के तालों में :

कई बार क्या होता है कि तालें में जंग लग जाती हैं, और वो जाम हो जाता हैं, तो इस स्तिथि में अंतिम रास्ता तालें को तोड़कर ही निकाला जाता हैं। तालें को तोड़ने की जगह आप तालें कि चाबी पर अच्छे से मोम रगड़ें, फिर से चाबी को तालें में लगाकर घुमाएँ, इससे आपको जरूर सफलता प्राप्त होगी।

# फिंगर को प्रोटेक्ट करें :

अगर आप कोई ऐसा काम कर रहें है जिसमें आपके हाथ गंदे होते हैं, तो आप मोम को नाखूनों पर लगाकर उन्हें पेंट, डर्ट या अन्य किसी भी गन्दगी से बचा सकते हैं।

# लेदर कंडीशनर :


मोम सबसे पुराना मेटेरियल है जो कि लेदर मेटेरियल कि साफ सफाई में काम आता हैं। इसमें पिघला हुआ मोम काम में लिया जाता हैं।

# दरवाजों में :

समस्याग्रस्त दरवाजा के जाम को ठीक करने के लिए, मोमबत्ती की मोम रगड़ें। यह ट्रिक काम आना चाहिए! अगर समय के साथ जाम फिर से आता है तो पुन: लागू करें यह इस एक कष्टप्रद समस्या का एक सरल समाधान है।