World Heart Day: 30-35 साल के पुरुष इन 5 तरीकों से रखें अपने हृदय का ख्याल, नहीं होगी दिल की बीमारी

आज 29 सितंबर को वर्ल्ड हार्ट डे है। विश्व हृदय दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों को हार्ट हेल्थ के बारे में बताना साथ ही इससे संबंधित जानलेवा बिमारियों से बचाव के उपायों से अवगत कराना है। दिल बीमार हो तो जान खतरे में पड़ जाती है। आजकल 30 से 35 साल के पुरुषों में भी हार्ट अटैक, कार्डियक अरेस्ट से मौत होने की खबरें अक्सर सुनने को मिल जाती हैं। हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल, अधिक धूम्रपान का सेवन, खराब जीवनशैली, उम्र, फैमिली हिस्ट्री हार्ट डिजीज होने के मुख्य कारण बन सकते है। हालांकि, हार्ट डिजीज के शुरुआती लक्षणों को पहचानकर कुछ हेल्दी आदतों को अपनाकर काफी हद तक दिल को लंबी उम्र तक स्वस्थ रखा जा सकता है। आइए जानते हैं पुरुषों में हृदय रोग के लक्षण और हार्ट को हेल्दी रखने के कुछ उपायों के बारे में यहां..

पुरुषों में हृदय रोग के लक्षण

- सीने में बेचैनी, जो शारीरिक मेहनत के दौरान होती है और आराम करने पर दूर हो जाती है।
- सांस लेने में तकलीफ महसूस करना।
- जबड़ा दर्द होना, बाएं हाथ में दर्द होना।
- ठंडा पसीना आना।
- मतली या उल्टी होना।
- सीने में भारीपन महसूस करना।
- दोनों टखनों में सूजन।

दिल को हेल्दी रखने के टिप्स

30 मिनट एक्सरसाइज करें


प्रतिदिन 30 मिनट की एक्सरसाइज से आप अपने हार्ट को लंबी उम्र तक स्वस्थ रख सकते है। अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के अनुसार, दिल के लिए सबसे महत्वपूर्ण प्रकार का व्यायाम एरोबिक एक्सरसाइज होता है, जिसमें वॉकिंग, जॉगिंग, साइकिल चलाना या तैरना शामिल है। प्रतिदिन 30 मिनट एक्सरसाइज करने से भी दिल की सेहत दुरुस्त बनी रहती है।

हेल्दी डाइट

हार्ट को स्वस्थ रखने वाले खाद्य पदार्थों में एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर जामुन, पालक और एवोकाडो, ओमेगा-3 फैटी एसिड के लिए मछली आदि का सेवन पुरुष कर सकते हैं। ये खाद्य पदार्थ हेल्दी हार्ट के साथ-साथ पुरुषों में होने वाले स्तंभन दोष को भी दूर करते हैं। इतना ही नहीं, प्लांट बेस्ड और मेडिटेरेनियन स्टाइल डाइट भी खराब ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करते हैं। खराब ब्लड सर्कुलेशन भी हार्ट अटैक के जोखिम को बढ़ाता है। उच्च फाइबर युक्त डाइट के सेवन से कार्डियोवैस्कुलर डिजीज होने का खतरा कम हो सकता है।

हेल्दी सप्लीमेंट्स का करें सेवन

पुरुष ओमेगा-3 फैटी एसिड्स, मैग्नीशियम, फोलेट, विटामिन डी आदि डाइट में जरूर शामिल करें। ये सभी हार्ट को स्वस्थ रखने में मदद कर सकते हैं। हालांकि, ये सप्लीमेंट्स दिल के लिए कितने फायदेमंद होते हैं, इस पर शोध और क्लिनिकल ट्रायल करना अभी बाकी है।

भरपूर नींद ले

शरीर के लिए रिपेयर होना बहुत जरूरी है। जब आप सो रहे होते हैं, तो शरीर रिपेयर हो रहा होता है। हेल्दी हार्ट और संपूर्ण रूप से स्वस्थ रहने के लिए कम से कम 6-8 घंटे की नींद लेनी बेहद जरूरी है।

स्ट्रेस करें मैनेज

यदि आप स्ट्रेस और एंग्जायटी में रहते हैं, तो इन समस्याओं को जल्द से जल्द दूर कर लें वरना कम उम्र में ही आपका दिल रोग ग्रस्त हो सकता है। लगातार तनाव शरीर में एड्रेनलाइन और कोर्टिसोल जैसे तनाव हार्मोन को रिलीज करता है, जो अधिक बढ़ने पर समय के साथ शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं। स्ट्रेस को कम करने के लिए प्रतिदिन मेडिटेशन, योग और कुछ ऐसी एक्टिविटीज करें, जो स्ट्रेस को दूर करके आपके मूड को फ्रेश करें।