पुरुषों की सेक्सुअल हेल्थ के लिए फायदेमंद है हल्दी, जानें कैसे करें सेवन

भारतीय रसोई में रखे मसालों की रानी असल मायने में कोई है तो वो है हल्दी। बिना इसे डाले वो रंगत, वो खुशबू और वो स्वाद तीनों ही चीजें गायब रहती हैं। और तो और इसके गुण सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं क्योंकि इसे आयुर्वेद में भी खरे सोने से कम नहीं बताया गया है। इसमें मौजूद एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटी बैक्टिरियल, एंटी फंगल और एंटी ऑक्सीडेंट्स कई रोगों और इन्फेक्शन में काफी फायदा पहुंचाते हैं। तभी तो दादी-नानी के नुस्खों में सबसे ज्यादा हल्दी का ही इस्तेमाल होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पुरुषों के लिए हल्दी का सेवन काफी ज्यादा लाभकारी हो सकता है। पुरुषों से जुड़ी ऐसी कई परेशानियां हैं जिन्हें हल्दी के सेवन से दूर किया जा सकता है। तो चलिए आज इसी बारे में बात करते हैं।

पुरुषों का लिबिडो बढ़ाने में सहायक

कई बार बढ़ती उम्र, ऑफिस की थकान और स्ट्रेस की वजह से पुरुषों का लिबिडो यानी कामेच्छा खत्म होने लगती है। इसका नेगेटिव असर उनकी सेक्सुअल लाइफ पड़ता है। ऐसे में हल्दी का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद हो सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक हल्दी में मौजूद तत्व पुरुषों के मानसिक स्वास्थ्य पर अच्छा असर डालते हैं। रोजाना इसका सेवन करने से पुरुषों की कामेच्छा में बढ़ोतरी होती है। साथ ही पुरुषों का परफॉर्मेस लेवल भी अच्छा होता है।

पुरुषों में बढ़ता है टेस्टोस्टेरॉन लेवल

टेस्टोस्टेरॉन पुरुषों का सेक्स हार्मोन होता है, जो उनकी सेक्सुअल लाइफ पर बहुत ज्यादा असर डालता है। उनके मूड और उनकी परफॉर्मेंस में इसी का सबसे ज्यादा रोल होता है। इसके अलावा उनकी शारीरिक ग्रोथ भी इसी हार्मोन पर निर्भर होती है। हालांकि गलत खानपान और लाइफस्टाइल के चलते आजकल पुरुषों में टेस्टोस्टेरॉन का लेवल काफी तेजी से कम हुआ है। इसे बढ़ाने में भी हल्दी आपकी मदद कर सकती है। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो हल्दी के सेवन से ब्लड फ्लो बेहतर होता है और टेस्टोस्टेरॉन हार्मोन के बढ़ने में मदद मिलती है।

शरीर की कमजोरी और थकान को करे दूर

दिन भर की मानसिक और शारीरिक थकान के बाद शरीर बहुत टूट सा जाता है। बढ़ती उम्र के साथ तो कमजोरी और थकान की समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में पुरुषों को अपनी डेली डाइट में हल्दी को जरूर शामिल करना चाहिए। ये मांसपेशियों की जकड़न और दर्द में राहत देने का काम करती है। हल्दी से ब्लड सर्कुलेशन तेज इंप्रूव होता है, जिससे शरीर को भरपूरी एनर्जी मिलती है और थकावट और कमजोरी जैसी समस्याएं कम होती हैं।

स्पर्म क्वालिटी में ला सकती है सुधार

ऐसा माना जाता है कि हल्दी में मौजूद गुण पुरुषों के स्पर्म यानी वीर्य की क्वालिटी को इंप्रूव करने में मदद करते हैं। हल्दी का सेवन स्पर्म को गाढ़ा बनाने में मदद करता है। जो लोग वीर्य के पतलेपन से परेशान हैं, उन्हें हल्दी और शहद का सेवन करना चाहिए। आयुर्वेद के अनुसार रोजाना सुबह बराबर मात्रा में हल्दी और शहद के मिश्रण का सेवन करने से सेक्सुअल पावर में भी इजाफा देखने को मिलता है।

ऐसे करें हल्दी का सेवन

पुरुषों के लिए हल्दी के सेवन के फायदे तो अपने जान लिए अब सवाल आता है कि इसे रोजाना इस्तेमाल में कैसे लाया जाए। इसके लिए आप रोजाना सब्जी में हल्दी डालकर खा सकते हैं। रात में सोने से पहले हल्दी वाला दूध पीना भी काफी फायदेमंद हो सकता है। साथ ही अलग से भी हल्दी पाउडर का सेवन किया जा सकता है। एक्सपर्ट्स की मानें तो हल्दी में करक्यूमिन मौजूद होता है, जिसका इस्तेमाल हमारा शरीर नहीं कर पाता है। ऐसे में हल्दी के साथ जरा सी काली मिर्च का सेवन करने से काफी फायदा मिल सकता है। हालांकि कुछ भी इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह लेना ना भूलें।