कहीं आपके बच्चे को तो नहीं डायबिटीज का खतरा, इन संकेतों से लगाए पता

वर्तमान समय में एक बड़ी आबादी डायबिटीज का खतरा झेल रही हैं। कई लोग मानते हैं कि डायबिटीज का खतरा उम्र के साथ आता हैं। लेकिन ऐसा नहीं हैं कि बच्चों में डायबिटीज नहीं होता हैं। 1 से 5 साल के बच्‍चों में डायबिटीज का खतरा बढ़ता ही जा रहा हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि समय रहते सतर्क हुआ जाए। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपको बच्चों के कुछ ऐसे संकेत बताने जा रहे हैं जो उनमें डायबिटीज का खतरा दर्शाते हैं। तो आइये जानते हैं इन संकेतों के बारे में।

बच्‍चे में थकान और चिड़चिड़ापन (Fatigue Or Moody)

जब आप अपने बच्‍चे को बिना किसी खेल-कूद और नींद पूरी होने के बावजूद भी अक्‍सर थका हुआ देखते हैं। जिसके कारण वह रोता है या उसमें चिड़चिड़ापन होता है, तो यह डायबिटीज का संकेत हो सकता है। ऐसा इसलिए होता है कि बच्‍चे का शरीर रक्‍त प्रवाह में शुगर को एनर्जी में बदलने में सक्षम नहीं होता है। बच्‍चे में अचनाक चिड़चिड़ापन और मूडी होना भी हाई ब्‍लड शुगर के संकेत हैं।

नजर का कम होना (Blurred Vision)

अक्‍सर छोटे बच्‍चों में आंखों में दर्द या नजर कम होने के पीछे हम इलैक्‍ट्रॉनिक गैजेट्स को एक कारण मानते हैं, जबकि ऐसा नहीं है। बच्‍चे की नजर का धुंधला हाने के पीछे का कारण बच्‍चे या शिशुओं में हाई ब्‍लड शुगर हो सकता है। यह नजर कमजोर होने के साथ अन्य आंखों संबंधी समस्याओं को जन्म दे सकता है।

बच्‍चे के मुंह और पेशाब से दुर्गंध आना (Bad Breath And Smelly Urin)

जी हां, यदि आपके नवजात बच्‍चे या छोटे बच्‍चे के मुंह और पेशाब से दुर्गंध आए, तो यह हाई शुगर का संकेत हो सकता है। ऐसा इसलिए होता है कि आपके बच्चे का शरीर चीनी को बाहर निकालने का प्रयास कर रहा होता है।

भूख का बढ़ना (Inhence Hunger)

क्‍या आपके बच्‍चे की भूख बढ़ रही है? क्‍या खाना खाने के कुछ ही देर बाद वह भूखा महसूस करता है? अगर हां, तो यह भी हाई शुगर यानि डायबिटीज का संकेत हो सकता है। यदि आपके बच्चे की मांसपेशियों और अंगों को पर्याप्त ऊर्जा नहीं मिल रही होती है, तो यह अधिक भूख को ट्रिगर कर सकता है। जिसके कारण बच्‍चे का अचानक वजन भी बढ़ सकता है।

यीस्‍ट इंफेक्‍शन (Yeast Infection)

बच्‍चों में यीस्‍ट इंफेक्‍शन डायबिटीज के लक्षणों में से एक हो सकता है। लेकिन ऐसा जरूरी भी नहीं है, क्‍योंकि यह डायपर को ज्‍यादा देर रखने आदि कारणो से भी हो सकता है। मगर हां, अगर आपको ऊपर दिए संकेतों के साथ यह संकेत दिखे, तो तुरंत बच्‍चे की जांच कराएं।