आने वाली 4 फ़रवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाना हैं जो कि लोगों में कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसी नौकरी लेकर आए हैं जो कैंसर के ज्यादा शिकार हो रहे हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि अपने काम में सावधानी बरती जाए। तो आइये जानते हैं उन नौकरियों के बारे में जो कैंसर फैला सकती हैं।
पायलट
जेएएमए डर्मेटोलॉजिस्ट नाम की एक पत्रिका में अध्ययन प्रकाशित हुआ, जिसके मुताबिक पायलट औसत स्तर से काफी ज्यादा पराबैंगनी किरणों का सामना करते हैं। इन किरणों से त्वचा का कैंसर होता है।
अग्निशमनकर्मी एक अध्ययन में पाया गया कि जो लोग आग बुझाते हैं यानी फायरफाइटर्स के बीच कैंसर का खतरा 9 प्रतिशत अधिक होता है।
पेंटर
जिन लोगों को क्रिएटिविटी के साथ-साथ पेंटिंग का शौक है, वे इस क्षेत्र को अपनाते हैं। बता दें, पेंट से आने वाली दुर्गंध मेें बेंजीन जैसे केमिकल्स पाए जाते हैं, जिसकी वजह से ल्युकेमिया और लिम्फोमा का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए डॉक्टर सुरक्षात्मक मुखौटा लगाने की सलाह देते हैं। और जो लोग नहीं लगाते हैं उन्हें कैंसर भी हो सकता है।
रबड़ इंडस्ट्री
रबड़ इंडस्ट्री में काम करने वाले वर्कर्स के बीच ब्लैडर कैंसर, लंग कैंसर और ल्युकेमिया का खतरा बढ़ जाता है, ऑक्यूपेशनल एंड एनवायरनमेंट मेडिसिन नाम की एक पत्रिका में छपे एक रिसर्च के आधार पर ये बात सामने आई है।