ये बेहतरीन घरेलू नुस्खे दिलाएंगे कान के दर्द से छुटकारा, जानें और पाए राहत

हमारे शरीर के सेंसेटिव हिस्सों में से एक है कान। कान में लगी हल्की सी चोट आपको असहनीय पीड़ा दे सकती हैं। अक्सर कान में कई कारणों की वजह से दर्द पैदा हो जाता हैं। जैसे कि कान की साफ-सफाई ना करने, नहाते समय कान में पानी चले जाने आदि कई वजह हो सकती हैं। ऐसे में कान में उठी पीड़ा असहनीय दर्द का अहसास करवाती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से कान के दर्द से तुरंत छुटकारा पाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

- जब भी कान में दर्द हो, तो अजवाइन के तेल में सरसों का तेल (Mustard Oil) मिलाकर उसे हल्का गर्म कर लें। इस तेल को कान में धीरे-धीरे डालें। अजवाइन का तेल आधा चम्मच तो सरसों का तेल दो छोटे चम्मच ले सकते हैं।
- तुलसी (Basil) के पत्तों को पीस लें। इसके रस को अच्छी तरह से निचोड़ कर थोड़ा सा गर्म कर लें। इसकी 4-5 बूंदें कान में डालें। कान का दर्द खत्म हो जाएगा।
- कान का दर्द हो तो लहसुन (Garlic) को उपयोग में लाना बेहतर होता है। इसके लिए एक चम्मच तिल का तेल लें। इसमें लहसुन की कली डालकर हल्का गर्म करें। जिस कान में दर्द हो रहा है, उसमें इस तेल की 3-4 बूंदें डालें। करवट बदलकर थोड़ी देर सोए रहें ताकि तेल अंदर तक चला जाए और लहसुन अपना असर दिखाना शुरू करे।

- मुलेठी पाउडर को घी में मिला लें। इसे हल्का गर्म करें। अब जिस कान में दर्द हो रहा है, उस कान के आसपास इस लेप को लगा दें। दर्द दूर हो जाएगा।

- अरंडी के पत्ते भी इस समस्या को दूर करने के काम आते हैं। तिल का तेल गर्म कर लें। अब इसमें अरंडी के पत्तों को डुबाकर, कानों के आसपास हल्का सेंक करें। दर्द से आराम मिलेगा।

- अदरक (Ginger) का रस जिस तरह से सेहत के लिए काफी हेल्दी होता है, वहीं इसके रस को गुनगुना करके कान में डालने से दर्द बहुत जल्दी दूर होता है।