पुरुषों के प्राइवेट पार्ट में होने वाली खुजली की समस्या को दूर करेंगे ये घरेलू उपाय

अक्सर देखा जाता हैं कि लोग अपने प्राइवेट पार्ट्स में उठी समस्याओं को लेकर शंका या शर्म के चलते किसी से इसका जिक्र नहीं कर पाते हैं। लेकिन समय रहते इनसे जुड़ी समस्याओं का समाधान ना किया जाए तो खतरा और बढ़ता चला जाता हैं। ऐसी ही एक समस्या हैं पुरुषों के प्राइवेट पार्ट में होने वाली खुजली जिसे वे सभी से छिपाते रहते हैं। इस समस्या के पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे - नमी, संक्रमण, सफाई ना होना आदि। कई बार इसकी वजह से लोगों के सामने शर्मिंदा भी होना पड़ जाता हैं। इसी के साथ ही इस समस्या के बढ़ने पर लिंग में घाव भी हो सकता है। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से प्राइवेट पार्ट में होने वाली खुजली की समस्या को दूर किया जा सकता हैं।

बेकिंग सोडा से करें घरेलू इलाज

बेकिंग सोडा सभी के किचन में होता है। बेकिंग सोडा संक्रमण को दूर करने का बढ़िया स्रोत है। इसका इस्तेमाल करने के लिए नहाने के पानी में कुछ मात्रा में बेकिंग सोडा डालें और इससे स्नान करें या फिर बेकिंग सोडा को पानी में घोलकर इसका मिश्रण तैयार कर लें। अब इसे लिंग पर खुजली वाले स्थान पर लगाएं। इससे संक्रमण दूर होगा और खुजली की समस्या ठीक हो जाएगी। इस उपाय को दिन में तीन बार किया जा सकता है। इस बात का भी खास ध्यान रखें कि पानी में जब बेकिंग सोडा डालकर नहा रहे हैं तो यह पानी आंखों में न जाए।

पिपरमिंट भी दूर करता है खुजली

पिपरमिंट में कई औषधीय गुण होते हैं, जो खुजली को दूर करने में सहायक होते हैं। पिपरमिंट ठंडक देने का कार्य भी करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए सरसों का तेल और नारियल के तेल में थोड़ा सा पिपरमिंट मिला लें, फिर इसे रूई की मदद से लिंग पर लगाएं, इससे खुजली ठीक होगी। इस उपाय को एक हफ्ते तक रोज दो बार अपनाएं। साथ ही इस बात का भी ध्यान भी रखें कि पिपरमिंट सीधे लिंग पर कभी नहीं लगाना चाहिए, नहीं तो इससे लिंग में तेज जलन हो सकती है।

सेब का सिरका

सेब का सिरका किसी भी तरह के संक्रमण, जलन या खुजली की समस्या को ठीक करने की अचूक औषधि है। त्वचा के संक्रमण के लिए सेब के सिरके का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे उपयोग करने के लिए पहले खुजली वाले हिस्से को साफ पानी से धोकर एक साफ कपड़े से पोंछ लें। अब सेब के सिरके को खुजली वाले हिस्सों पर रूई की मदद से लगाएं। इसे लगाने के बाद इसे सूखने दें और ऐसे ही लगे रहने दें। इस विधि को दिन में दो बार करना चाहिए। कुछ ही दिनों में खुजली की समस्या ठीक हो जाएगी। सेब का सिरका लगाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि सेब के सिरके में पानी मिलाकर ही लगाना है सीधे लगाने पर तेज जलन हो सकती है।

सेंधा नमक से भी दूर होगी लिंग में खुजली की समस्या

सेंधा नमक कई औषधीय गुणों से भरपूर होता है। इसमें मौजूद मैग्नीशियम और सल्फर खुजली जैसी समस्या के साथ ही अन्य समस्याओं में भी फायदेमंद होते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए 2 कप सेंधा नमक लेकर एक बाल्टी गर्म पानी में मिला लें। अब इस पानी से स्नान करें। इस पानी को लिंग के आसपास के हिस्सों मे भी डालें। इसके अतिरिक्त सेंधा नमक से एक और उपाय किया जा सकता है। सेंधा नमक को थोड़े से पानी में मिलाकर लिंग के आसपास वाली जगह पर लगाएं। इस उपाय को दिन में तीन बार किया जा सकता है।