वर्तमान समय में देखा जाता हैं कि लोगों का खानपान और लाइफस्टाइल बहुत खराब हो चुकी हैं और इसके कारण से उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। दिक्कत तो तब हो जाती हैं जब लोग हर छोटी-मोटी बीमारियों में दवा पर निर्भर हो जाते हैं जो कि उन्हें बड़ी बिमारियों की ओर लेकर जाती हैं। ऐसे में आपको जरूरत होती हैं दादी मां के नुस्खों को जो आसानी से इन परेशानियों से छुटकारा दिलाएं। तो आइये जानते हैं दादी मां के इन नुस्खों के बारे में।
मुंह की बदबू
मुंह की बदबू के दो कारण हो सकते हैं, एक तो मुंह की अच्छे से सफाई न होना या फिर पेट अच्छे से साफ न होना। इन दोनों परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए दालचीनी का टुकड़ा अपने मुंह में रखें। मुंह की बदबू तुरंत दूर हो जाएगी।
गले में खराश
सुबह-सुबह सौंफ चबाने से बंद पड़े ग्ले से छुटकारा मिलता है। सुबह-सुबह सौंफ खाना आपके लिए बहुत तरीकों से फायदेमंद है, इसके रोजाना सेवन से छींके आना और समय-समय पर आपको जुकाम लगने जैसी समस्या ठीक होती है।
नींद न आना
अक्सर लोग अपनी नींद पूरी न होने की वजह से चिड़चिड़े रहने लगते हैं। कुछ लोग तंग आकर नींद की गोली खाना शुरु कर देते हैं। मगर यह दवा आपके लिए बहुत तरीके से नुकसानदायक सिद्ध होती है। नींद न आने की समस्या दूर करने के लिए रात को सोने से पहले तलवों पर सरसों के तेल की मसाज करें। ऐसा कुछ दिन करने से अनिद्रा की समस्या दूर हो जाती है।
सिरदर्द
टीवी, कंप्यूटर पर सारा दिन काम करने की वजह से कई लोगों को अक्सर सिर में दर्द बना रहता है। ऐसे में कुछ लोग हर रोज दवाई खाकर अपने इस दर्द से राहत पाने की कोशिश करते हैं। मगर हर रोज दवा लेने की जगह यदि आप सुबह उठकर एक सेब खाते हैं, तो आपको सिर दर्द की परेशानी से राहत मिलती है। सेब खाते वक्त इसके ऊपर काला नमक छिड़कना मत भूलें। अगर आप चाहें तो नारियल या फिर पुदीने के तेल से भी सिर की मसाज कर सकते हैं। इससे भी सिर दर्द में काफी आराम मिलता है।
गैस प्रॉब्लम
कुछ लोगों को पेट में गैस की समस्या बहुत परेशान करती है। कुछ लोगों को यह प्रॉबल्म इतनी होती है कि उनके सिर में दर्द रहने लगता है। इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए लहसुन की 2 कली छीलकर 2 चम्मच शुद्ध घी के साथ चबाकर खाएं। आपको कुछ ही दिनों में आराम दिखने लगेगा।