किडनी स्टोन से छुटकारा दिलाएगी ये होममेड ड्रिंक्स, बनेगी आपके लिए संजीवनी

आजकल के इस दौर में सेहत और खानपान पर ध्यान ना देने की वजह से कई बीमारियां आपको अपना शिकार बना लेती हैं। इन्हीं बिमारियों में से एक पीड़ादायी बिमारी हैं पथरी जिसे किडनी स्टोन के नाम से भी जाना जाता हैं। पथरी असहनीय पीड़ा देने के साथ ही अन्य परेशानियों का कारण भी बनती हैं। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि बिना ऑपरेशन के किडनी स्टोन से छुटकारा पाया जाए तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ड्रिंक लेकर आए हैं जो आपके लिए संजीवनी साबित होगी। तो आइये जानते हैं इन होममेड ड्रिंक्स के बारे में।

धनिये का जूस

धनिया सिर्फ सब्जी का स्वाद ही नहीं बढ़ाता बल्कि अगर इसका जूस पीने पर स्टोन की समस्या से भी निजात मिलती है। ब्लेंडर में धनिए के साथ पानी मिलाकर जूस तैयार करें और चाहे तो इसका स्वाद बढ़ाने के लिए उसमें दो-तीन पुदीने की पत्तियां भी डाल दें।

अनार का जूस

अनार के दानें अलग से निकाल लें और ब्लेंडर में डालकर उसका जूस बना लें। रोज इस जूस का एक ग्लास पीने पर शरीर से स्टोन को फ्लश आउट करने के साथ ही बॉडी को टॉक्सिन फ्री करने में भी मदद मिलती है। इसके साथ ही यह एसिडिटी लेवल को भी कम करता है।

नींबू पानी

हल्के गरम या फिर नॉर्मल पानी से बना नींबू पानी रोज पिएं। नींबू में मौजूद साइट्रेट शरीर में कैल्शियम से बनने वाले स्टोन्स को बनने से रोकता है। साथ ही में यह पहले से मौजूद छोटे स्टोन्स को ब्रेक कर उन्हें यूरिन के थ्रू पास होने में भी मदद करता है।

स्वीट बेसिल वॉटर

बेसिल के पत्तों को चाहे तो फ्रेशली क्रश कर या फिर मार्केट से उसका ड्राई फॉर्म खरीदकर पानी में डालें। इस पानी को रोज सुबह पिएं। बेसिल में मौजूद ऐसेटिक ऐसिड न सिर्फ किडनी स्टोन को तोड़ने में मदद करता है बल्कि यह स्टोन से होने वाले दर्द को भी कम करता है।

ऐपल साइडर विनिगर ड्रिंक

बेसिल की तरह ही ऐपल साइडर विनिगर में भी ऐसिटिक ऐसिड होता है। यह स्टोन को तोड़कर उसे डिजॉल्व होने और शरीर से उसके बाहर निकलने में मदद करता है। इसे पीने के लिए एक ग्लास में गरम पानी लें और उसमें एक चम्मच ऐपल साइडर विनिगर मिलाएं। रोज इसका एक ग्लास पिएं।