कोरोना के इस कहर में सभी अपने इम्युनिटी को बढाने के लिए विटामिन C के आहार ले रहे हैं। विटामिन C शरीर की इम्युनिटी को बढ़ाने में मदद करती हैं। हर व्यक्ति को रोजाना एक नियत मात्रा में विटामिन C ग्रहण करना चाहिए। विटामिन सी की कमी दिल के रोग और आंखों संबंधित बीमारियां पैदा करते हैं। ऐसे में जरूरी हैं की विटामिन C की कमी के लक्षणों को जान उचित आहार लिया जाए। आज इस कड़ी में हम आपको शरीर में विटामिन C की कमी के लक्षणों की जानकारी देने जा रहे हैं।
रूखी त्वचा
ऐसा कौन होगा जो यह नहीं चाहेगा कि उसकी त्वचा चिकनी और बीमारी से मुक्त हो? हर एक आदमी चाहता है कि उसकी स्किन चमकदार हो, इसके लिए विटामिन सी की जरुरत होती है। अगर आपके स्किन में मुंहासे दिखने लगे तो यह विटामिन सी की कमी के कारण ही है। विटामिन सी आपकी त्वचा को बेहतर बनाता है और एजिंग को कम करता है।
इंफैक्शन होना
विटामिन सी शरीर की इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाकर इंफैक्शन से बचाने में मदद करता है। ऐसे में इसकी कमी होने पर आप बैक्टीरियल और वायरल इंफैक्शन की चपेट में आ सकते हैं।
अचानक वजन बढ़ना
अगर एक्सरसाइज और डाइटिंग के बावजूद भी वजन बढ़ रहा है तो समझ लें कि शरीर में इस विटामिन की कमी हो गई है। दरअसल, विटामिन सी मेटाबॉलिज्म को रेगुलेट करती है। ऐसे में इसकी कमी से मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है और वजन बढ़ने लगता है।
जोड़ों में दर्द और सूजन
जोड़ों में तेज दर्द और सूजन होना भी इसकी कमी की तरफ इशारा करता है। इससे जोड़ों में कोलेजन का स्तर कम हो जाता है, जिससे आपको दर्द व सूजन की समस्या हो सकती है।
मूसड़ों से खून आना
मूसड़ों से खून आना, सूजन व दर्द की समस्या हो तो भी विटामिन सी की जांच करवाएं। 30 की उम्र के बाद हर किसी को डाइट में 1000 मिलीग्राम विटामिन सी जरूर लेना चाहिए।
एनीमियाशरीर में विटामिन सी की कमी होने से आयरन (Iron) का बैलेंस भी बिगड़ जाता है, जिससे आप एनीमिया के शिकार हो जाते हैं। इसके अलावा आयरन, फोलेट या विटामिन बी 12 जैसे अन्य पोषक तत्वों की कमी भी एनीमिया का कारण बन सकती है।
थकान
असामान्य रूप से थकान महसूस होना विटामिन सी की कमी का संकेत हो सकता है। दरअसल, यह विटामिन शरीर में कार्निटाइन को कम करता है, जिससे मेटाबॉलिज्म और एनर्जी बढ़ती है। ऐसे में इसकी कमी के कारण आपके बवजह थकान की समस्या हो सकती है।
त्वचा पर नील के निशान
अगर शरीर पर नील के निशान पड़ने लगे तो समझ लें कि शरीर में विटामिन सी कमी हो गई है। इससे रक्त वाहिकाएं कमजोर हो जाती है, जिससे शरीर पर ऐसे निशान पड़ने लगते हैं।
नाक से खून आना
अगर आपके नाक से अक्सर ब्लड आता है तो यह विटामिन सी की कमी का लक्षण होता है। ऐसे में अपनी डाइट में अधिक से अधिक विटामिन सी वाले आहार शामिल करें।
रूखे बाल और हेयर फॉल
अगर बाल असामान्य रूप से झड़ रहे हैं तो यह भी विटामिन सी की कमी का संकेत हो सकता है। इसके अलावा रूखे, बेजान और दोमुंहे बाल भी इसकी कमी की ओर इशारा करता है।