आज के समय में अक्सर देखा जाता है कि लोग अपने कानों में ईयरफोन लगा कर घुमते रहते है। केवल युवा ही नहीं बल्कि बच्चे और बूढ़े भी। ईयरफोन के प्रति लोगों की दीवानगी साफ़ देखी जा सकती है। लेकिन क्या आप जानते है कि यही ईयरफोन की दीवानगी आपके बहरेपन का कारण भी बन सकरी हैं। जी हाँ, ईयरफोन का ज्यादा इस्तेमाल व्यक्ति कोई कई तरह से नुकसान पहुंचता है। आज हम आपको ईयरफोन से होने वाले इन्हीं नुकसानों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते है इसके बारे में।
* एयर पैसेज बंद होने का खतराआज कल के नए ईयरफोन ऐसी टेक्नोलॉजी के साथ आ रहे हैं कि आप बहुत बढ़िया आवाज में सब कुछ सुन सकते हैं। लेकिन इन ईयरफोन को आपको अपने ईयर कैनाल के पास में लगाना पढ़ता है, जिसके चलते हवा का प्रवाह कानों में रुक जाता है। इसके चलते आप काफी टाइप के कान के इन्फेक्शन से ग्रस्त हो सकते हैं।
* कानों का सुन्न होनाजो लोग दिन में कई घंटे ईयरफोन प्रयोग करते हैं, उन्हें ये अनुभव जरूर हुआ होगा। जब हम काफी लंबे समय तक ईयरफोन लगाकर रखते हैं और फिर निकालते हैं, इसके चलते हमारे कान सुन्न पड़ जाते हैं। हमें थोड़े समय के लिए कुछ भी साफ सुनाई नहीं देता। शुरुआत में ये समस्या छोटी लगती है लेकिन लंबे समय में इससे आपकी सुनने की क्षमता हमेशा के लिए प्रभावित हो सकती है।
* दिमाग पर नकारात्मक असरअगर आप जरूरत से ज्यादा ईयरफोन प्रयोग कर रहे हैं तो आपके दिमाग पर भी इसका नकारात्मक असर पड़ सकता है। ईयरफोन से इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स निकलती हैं, जो लंबे समय के लिए हमारे दिमाग की फंक्शनिंग पर भी असर डाल सकती हैं। बता दें, हमारे कान का अंदरूनी हिस्सा दिमाग से जुड़ा हुआ होता है, इसलिए अगर कान में कोई समस्या होगी तो इसका प्रभाव हमारे दिमाग पर भी पड़ सकता है।