ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया से पीड़ित हैं सलमान खान, जानें इससे जुड़ी पूरी जानकारी यहां

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को सभी जानते हैं और काम के प्रति लगन को सभी मानते हैं। हाल ही में सलमान खान ने अपनी फिल्म दबंग 3 की शूटिंग पूरी की थी और अब इसके प्रमोशन में लग चुके हैं। इसी के साथ ही टीवी पर भी सबसे चर्चित शो बिग बॉस की भी मेजबानी करते हुए नजर आते हैं। कुछ समय पहले खबरें थी कि सलमान खान बिग बॉस की मेजबानी जल्द ही छोड़ देंगे और इसके पीछे उनकी बीमारी ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया को वजह बताया जा रहा है। आज हम आपको इस बिमारी से जुड़ी पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

गुस्सा करने से नसों में फिर से हो सकती है दिक्कत

खबरों के मुताबिक, सलमान खान साल 2001 से ही एक बेहद दुर्लभ बीमारी ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया से पीड़ित थे। हालांकि वह अब इस बीमारी से उबर चुके हैं लेकिन सलमान खान अब भी बहुत अधिक गुस्सा नहीं हो सकते, क्योंकि गुस्सा करने से उनकी नसों को दिक्कत होती है। बिग बॉस में हर हफ्ते, एक या दूसरे प्रतिभागी की वजह से सलमान खान गुस्सा हो रहे हैं, जो उनकी सेहत के लिए अच्छा नहीं है। इसलिए उनके करीबियों ने उन्हें शो की मेजबानी छोड़ने की सलाह दी है। इस बीमारी की वजह से ही सलमान की आवाज कभी-कभी कर्कश हो जाती है। आखिर क्या है ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया, यहां जानें इसके लक्षण के बारे में सबकुछ।

चेहरे के एक हिस्से पर करंट लगने जैसा दर्द

ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया नर्व डिसॉर्डर यानी नसों से जुड़ी बीमारी है और यह दुनिया की सबसे तकलीफदेह बीमारियों में से एक है। इस बीमारी में चेहरे के किसी खास हिस्से में चाकू मारने या बिजली का करंट लगने जैसा तेज दर्द महसूस होता है। यह दर्द ट्राइजेमिनल नाम की नस में होने वाले दर्द की वजह से होता है। यही वह नस है तो चेहरा, आंख, साइनस और मुंह में होने वाली किसी भी तरह की फीलिंग, टच और दर्द के अहसास को ब्रेन तक कैरी करती है। यह बीमारी वैसे तो किसी भी उम्र में और किसी को भी हो सकती है। लेकिन पुरुषों की तुलना में महिलाओं को यह बीमारी ज्यादा होती है और वैसे लोग जिनकी उम्र 50 साल से अधिक है उनमें यह बीमारी होने की आशंका अधिक रहती है।

बीमारी के लक्षण

- ब्रश करने पर पूरे चेहरे में तेज दर्द महसूस होना
- फेस को छूने पर दर्द होना
- शेविंग करने या फेस पर मेकअप लगाने पर दर्द होना
- खाने-पीने के दौरान दर्द महसूस होना
- बोलने या हंसने पर भी चेहरे पर तेज दर्द महसूस होना

ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया का इलाज

ज्यादातर मरीज शुरुआत में इस बीमारी के दर्द को डेंटल प्रॉब्लम यानी दांतों से जुड़ा दर्द मान लेते हैं। लेकिन असल में यह पूरे चेहरे का दर्द होता है जिसमें चेहरे के एक साइड पर कुछ सेकंड या कुछ मिनटों के लिए तेज दर्द होता है। अगर तापमान में बहुत ज्यादा बदलाव हो यानी बहुत ज्यादा गर्मी या बहुत ज्यादा ठंड हो तब भी ये दर्द बढ़ जाता है। इंजेक्शन और दवाओं के जरिए नसों पर पड़ने वाले प्रेशर को कम करके इस बीमारी को ठीक किया जा सकता है। कई बार बीमारी गंभीर हो जाए तो सर्जरी की भी जरूरत पड़ती है।