दुनिया के लिए चिंता का सबब बन चुका है कोरोना वायरस का बढ़ता संक्रमण। संक्रमितों का आंकड़ा जल्द ही 1 करोड़ को पार कर लेगा। ऐसे में एहतियात बरतना बहुत जरूरी हैं ताकि इसके संक्रमण से बचा रहा जाए। हांलाकि ठीक होने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा हैं। ऐसे समय में हुई हल्की सर्दी, खांसी, बुखार मन में कोरोना होने का डर पैदा करती हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपको कोरोना के हल्के और गंभीर लक्षणों और उनके दिखाई देने के बाद किए जाने वाले काम की जानकारी देने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
कोरोना के हल्के लक्षण
- बुखार (100 डिग्री के करीब)
- खांसी
- सिर दर्द
- स्वाद या गंध महसूस न होना
- जी मिचलाना
- दस्त
- मांसपेशियों में दर्द
हल्के लक्षण हैं तो क्या करें?
- आप किसी घरेलू चिकित्सक से सलाह ले सकते हैं या पड़ोस के मोहल्ला क्लीनिक भी जा सकते है।
- डॉक्टर आवश्यकता होने पर जांच कराएंगे और एहतियात के तौर पर होम आइसोलेशन की सलाह दे सकते हैं।
- 14 दिनों के दौरान अगर सच में कोरोना संक्रमण होगा तो आगे इलाज की सलाह देंगे।
कोरोना के गंभीर लक्षण
- शुरुआती लक्षणों के अलावा यदि गंभीरता बढ़ती है तो अन्य लक्षण भी दिखेंगे।
- सांस लेने में तकलीफ बढ़ना
- तीन या चार दिन से तेज बुखार रहना
- मधुमेह, अस्थमा, हाइपरटेंशन, हृदय रोग, किडनी संबंधी बीमारी, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के मरीजों में शुरुआती लक्षण भी दिखे तो उन्हें गंभीर समझना चाहिए।
गंभीर लक्षणों में क्या करें?
- कोरोना के गंभीर लक्षण हों तो घरेलू उपचार करने की बजाय आपको बढ़िया डॉक्टर से दिखाने की जरूरत है।
- आरोग्य सेतु एप पर भी इस बारे में दिशानिर्देश दिए गए हैं। इसमें सेल्फ एसेसमेंट भी कर सकते हैं।
- गंभीर लक्षणों पर आपको नजदीकी कोविड अस्पताल जाने की जरूरत है।