क्या हैं कोरोना वैक्सीन को लेकर दुनियाभर में अपडेट, क्लिक कर जानें यहां

कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा हैं और पूरी दुनिया में 64 लाख से अधिक लोग इसके संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। ऐसे में लोगों को वैक्सीन का इन्तजार हैं ताकि इसका डर दूर हो सकें। दुनियाभर में वैक्सीन बनाने को लेकर प्रयास जारी हैं और इनके सकरात्मक परिणाम भी दिखाई दे रहे हैं। कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में वैक्सीन को लेकर किसी भी देश से खुशखबरी आ सकती है। आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण वैक्सीन रिसर्च की जानकारी और उस पर अपडेट लेकर आए है। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

भारत: 14 में से चार वैक्सीन ने बढ़ाई उम्मीद

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बीते 28 मई को एक साक्षात्कार में कहा था कि देश में कोरोना की वैक्सीन बनाने के लिए 14 कंपनियां जुटी हैं। इनमें से चार कंपनियों की वैक्सीन प्री-क्लिनिकल ट्रायल के एडवांस स्टेज में है। 10 वैक्सीन को बायोटेक्नोलॉजी विभाग से फंडिंग देने की सिफारिश की गई है। पुणे की सीरम इंस्टीट्यूट के कार्यकारी निदेशक डॉ. सुरेश जाधव के मुताबिक, कंपनी वैक्सीन के लिए पांच तरीकों पर काम कर रही है।

चीन: 100 मिलियन डोज तैयार करने का लक्ष्य

चीनी सरकार को उम्मीद है कि इस साल के आखिर तक उनकी वैक्सीन बाजार में उतरने को तैयार होगी। चीन की राजधानी बीजिंग स्थित बायोटेक कंपनी सिनोवेक ने दावा किया है कि वह वैक्सीन बनाने की दिशा में काफी आगे बढ़ चुकी है। कंपनी ने वैक्सीन के 100 मिलियन डोज तैयार करने का लक्ष्य रखा है। दावा है कि उसकी वैक्सीन 99 फीसदी सफल होगी, लेकिन फिलहाल समस्या ये है कि उसे ट्रायल के मरीज ही नहीं मिल रहे। इसके लिए कंपनी ने ब्रिटेन से संपर्क किया है।

रूस: सेना पर वैक्सीन का ट्रायल

रूस में वैक्सीन का प्री क्लिनिकल ट्रायल पूरा हो चुका है, बुधवार से ही वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल निर्धारित कर दिया गया था। रूस की सेना ने कहा है कि उसने दर्जनों वालंटियर्स वैक्सीन ट्रायल के लिए चुने हैं। मालूम हो कि रूस में 47 वैक्सीन डेवलपमेंट के अलग-अलग स्टेज में हैं।

ब्रिटेन: ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन

ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। ब्रिटेन के व्यापार सचिव आलोक शर्मा के मुताबिक, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने जो वैक्सीन तैयार की है, उसके क्लिनिकल ट्रायल के बहुत अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। उनका मानना है कि गर्मी का मौसम खत्म होने तक वैक्सीन की डोज तैयार हो सकती हैं।

अमेरिका संग जर्मनी: अक्टूबर तक वैक्सीन का दावा

अमेरिकन कंपनी Pfizer ने दावा किया है कि अक्तूबर तक वैक्सीन तैयार हो जाएगी।वैक्सीन के लिए शोध में जर्मनी की BioNtech कंपनी भी साथ दे रही है। जर्मनी में मई में इंसानों पर पहला ट्रायल हो चुका है, जबकि अमेरिका में भी जल्द ट्रायल शुरू होने की उम्मीद है। इधर, पेंटागन में अमेरिकी सेना के कर्नल वेंडी सैमंस-जैक्सन ने कहा है कि साल के अंत तक अमेरिका के कई हिस्सों में वैक्सीन उपलब्ध हो सकती है।

तुर्की संग रूस: 22 केंद्रों पर रिसर्च

कोरोना वायरस की वैक्सीन तैयार करने को लेकर रूस और तुर्की के बीच बीते मंगलवार को करार हुआ है। तुर्की ने विश्व स्वास्थ्य संगठन से अलग तरीके इस्तेमाल किए हैं। खबरों के मुताबिक, तुर्की के 22 केंद्रों पर वैक्सीन तैयार करने को लेकर रिसर्च हो रही है।