जाने कब तक जिंदा रहता है कोरोना वायरस

कोरोना वायरस (Coronavirus) के जिंदा रहने को लेकर अलग-अलग तर्क दिए जा रहे हैं। इसका समय इस बार पर निर्भर करता है कि इसकी मात्रा कितनी है। पूर्व में आए कोरोना वायरस के आधार पर कोरोना वायरस की सक्रियता का अंदाजा लगाया जा रहा है।

आमतौर पर कागज पर यह पांच घंटे से लेकर 24 घंटे तक जिंदा रह सकता है। किसी धातु पर यह 12 घंटे तक जिंदा रह सकता है। गाउन पर एक घंटे से लेकर दो दिन तक, काटन गाउन पर पांच मिनट से 24 घंटे तक जिंदा रहता है। ऐसी स्थिति में यदि आपको यह आशंका है कि किसी पीड़ित के संपर्क में आए तो तत्काल कपड़ों को साबुन से धोकर धूप में सुखाएं। तेज धूप में सुखाना ज्यादा कारगर होगा।

अफवाहों पर न दें ध्यान, पुख्ता है इलाज की व्यवस्था

लोहिया संस्थान के निदेशक प्रो एके त्रिपाठी का कहना है कि भीड़भाड़ वाली जगह जाने से बचकर इस वायरस को रोका जा सकता है। विभिन्न देशों में यही तकनीक अपनाई गई है। यदि किसी को समस्या होती है तो यहां के चिकित्सा संस्थानों में इलाज के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले मरीजों की हालत में लगातार सुधार हो रहा है।

खानपान में बरतें सावधानी

लोहिया संस्थान के मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि सर्दी-जुकाम होने पर गुनगुना पानी पीएं और धूप लें। गरारा करने के लिए गुनगुने पानी में नमक मिला सकते हैं। ठंडी चीजें खाने से बचें। कोराना वायरस की चपेट में वही लोग आ सकते हैं, जो पीड़ित के संपर्क में रहे हों। इसलिए सर्दी-जुकाम को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है।

60 से ऊपर वालों की हो रही कोरोना वायरस से मौत, दिल के मरीज और डायबिटीज पीड़ितों को ज्यादा खतरा

कोरोना वायरस : जाने कब और किसकों पहनना चाहिए मास्क? हेल्थ मिनिस्ट्री ने जारी की गाइडलाइंस

क्या गर्भवती महिला से उसके बच्चे को हो सकता हैं कोरोना वायरस?