आजकल देखा जाता है कि आए दिन बढ़ता ट्रैफिक और गलत तरीकों से ड्राइविंग करने की वजह से कई एक्सीडेंट और अनहोनी होती रहती हैं जिसमें कई लोग चोटिल होते हैं और उन्हें मदद की जरूरत पड़ती हैं। ऐसे में आपकी सबसे बड़ी मदद बनती हैं आपके द्वारा किया गया रक्तदान जो किसी की जान बचा सकता है। लेकिन इस नेकी के काम को करने से पहले आपको इससे जुडी महत्वपूर्ण जानकारी का पता होना जरूरी हैं। आज हम आपकी वहीँ जानकारी देने जा रहे हैं। तो आइये जानते है रक्तदान से जुडी इस महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में।
शरीर में रक्त का कार्य
शरीर के अस्थिमज्जा, लीवर और तिल्ली में ब्लड बनता है। इसी के जरिए सारे शरीर में ऑक्सीजन और पोषक तत्व पहुंचते हैं। शरीर में जो तापमान होता है, वह रक्त प्रवाह के कारण उत्पन्न होने वाली गर्मी का ही परिणाम है। स्वस्थ शरीर में 4 से 5 लीटर ब्लड होना चाहिए। एक बार ब्लड डोनेशन में 250 से 350 मि।ली। ब्लड लिया जाता है।
कौन कर सकता है रक्तदान
जिन लोगों की उम्र 18 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम हो वहीं रक्तदान कर सकते हैं। जो लोग मधुमेह या सिजोफ्रेनिया से पीड़ित हों या जिनका वजन तेजी से गिर रहा हो और कोई सर्जरी हुई हो उन्हें रक्तदान करने से बचना चाहिए। ब्लड डोनेशन करने वाले का हीमोग्लोबिन 5 प्रतिशत से ज्यादा और वजन कम से कम 45 किलोग्राम होना चाहिए।
रक्तदान करने से पहले इन बातों का रखें ख्याल
अगर आप कोई दवा ले रहे हैं तो रक्तदान करने से पहले इसकी जानकारी जरुर दें। रक्तदान करने से पहले हल्का खाना और एक दिन पहले खूब पानी पीना चाहिए। इस बात का खास ख्याल रखें कि क्या आपके लिए नई डिस्पोजेबल सुई और नई किट का इस्तेमाल किया जा रहा है या नहीं।
रक्तदान करने के बाद इन बातों रखें ख्याल
रक्तदान करने के तुरंत बाद तेज धूप में जाने से बचें और भीड़भाड़ वाली जगहों से दूर रहें। खून दान करने के बाद 2-3 घंटे कार ड्राइविंग, बाइक या अन्य कोई जोखिम वाला काम नहीं करना चाहिए। लंबे समय तक खड़े नही रहना चाहिए बल्कि कम से कम आधा घंटा आराम करना चाहिए। ब्लड डोनेशन के बाद धूम्रपान, तंबाकू या अन्य किसी भी प्रकार की नशीली चीज का सेवन नहीं करना चाहिए।