वर्तमान समय में बढ़ता तनाव बड़ी परेशानी बनकर सामने आया हैं। आपकी लाइफस्टाइल और खानपान इसका सबसे बड़ा कारण बनती है। लेकिन देखा जाता हैं की कई लोग छोटी-छोटी बातों पर ही तनाव की स्थिति में आ जाते हैं जो की सेहत के लिए अच्चा नहीं हैं क्योंकि तनाव (Hypertension) के कारण स्वास्थ्य में कई तरह के बदलाव देखने को मिलते है। आज हम आपको तनाव से होने वाली परेशानी और इसे दूर करने के उपायों की जानकारी देने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
ब्लड प्रेशर का बढ़ना
बढ़ते तनाब के चलते पुरुषों में ब्लड प्रेशर की समस्या आम बात है। हाईपर टेंशन के चलते भी ब्लड प्रेशर में परिवर्तन आता है, जिसके चलते पुरुष ज्यादा गुस्सा और चिड़-चिड़े हो जाते है।
दिल तेजी से धड़कना
तनाव में घबराहट होना एक आम बात है जिसके चलते आपकी दिल की धड़कन तेजी से बढ़ने लगती है।
थका हुआ महसूस करना
तनाव पुरुषों को शारिरीक रुप से तो कमजोर करता ही है पर मानसिक रुप से भी नुकसान पहुंचाता है। जिसके चलते पुरुष थका हुआ महसूस करने लगते है।
इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर होना
तनाव, घबराहट होना, हाईपर टेंशन और दिल की धड़कन तेजी से बढ़ना इन सभी कारणों से इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर हो जाता है।
इन टिप्स की मदद से करें तनाव से बचाव
- योग और मेडिटेशन का प्रयोग करें, इससे मानसिक और शारीरिक दोनों प्रकार के तनाव दूर करने में मदद मिलती है।
- तनाव से बचाव के लिए पर्याप्त नींद लें।
- अपनी परेशानियों को दोस्तों और परिवार के साथ साझा करें।
- तनाव को कम करने के लिए आप अपनी पसंद का गाना सुनें।
- लाफ्टर थेरेपी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।