बरसात के इस मौसम में इन्फेक्शन और वायरल बुखार का डर तो बना ही रहता हैं लेकिन इसी के साथ ही ये दिन अस्थमा रोगियों के लिए भी घातक साबित होते हैं। जी हाँ, इस मौसम में नमी और बैक्टीरिया के बढ़ने के साथ ही और कई अन्य कारणों की वजह से अस्थमा अटैक का खतरा बढ़ जाता हैं। ऐसे में सभी दवाइयों का इस्तेमाल करते हैं जबकि आप कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से इस खतरे को दूर कर सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही घरेलू नुस्खों की जानकारी देने जा रहे हैं जो आपको अस्थमा में राहत दिलाने का काम करेंगे। तो आइये जानते हैं इन नुस्खों के बारे में...
पीपल के पत्तेपीपल के पत्तों को सूखा कर जलाएं और फिर इसे छानकर शहद मिक्स करें। दिन में 3 बार इसे चाटने से अस्थमा जड़ से खत्म हो जाएगी।
बड़ी इलायचीबड़ी इलायची, खजूर, अंगूर और शहद को बराबर मात्रा में मिलाकर रोजाना खाएं। इससे अस्थमा के साथ पुरानी खांसी से भी आराम मिलेगा।
सोंठसोंठ, सेंधा नमक, जीरा, भुनी हुई हींग और तुलसी के पत्ते को पीसकर 1 कप पानी में उबाल लें। रोजाना इसका सेवन करने से आपको आराम मिलेगा।
मेथी के दानेमेथी के दानों को 1 कप पानी में तब तक उबालें जब तक वो आधा ना रहे जाए। फिर उसमें शहद व अदरक मिलाकर रोज पिएं। इससे आप अस्थमा की समस्या से राहत मिलेगी।
आंवला पाउडरअस्थमा अटैक से बचने और इसे जड़ से खत्म करने के लिए 2 टीस्पून आंवला पाउडर और 1 टीस्पून शहद मिलाकर सुबह खाली पेट रोजाना पिएं।
पालक और गाजरपालक और गाजर के रस को मिलाकर रोजाना पीने से भी अस्थमा की समस्या दूर होती है।
तेजपत्ताअस्थमा से राहत पाने के लिए तेजपत्ता और पीपल के पत्ते की 2 ग्राम मात्रा को पीसकर मुरब्बे की चाशनी से साथ खाएं।
सूखी अंजीरसूखी अंजीर के 4 दाने रात को पानी में भिगो दें। सुबह खाली पेट इसे पीसकर खाने से अस्थमा के साथ कब्ज भी दूर हो जाएगी।