पीएम मोदी ने की बुजुर्गों का खास ख्याल रखने की बात, उठाए ये महत्वपूर्ण कदम

कोविड 19 संक्रमण रूकने का नाम ही नहीं ले रहा हैं और बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने की घोषणा की गई है। देश की जनता को संबोधित करते हुए मोदी द्वारा बुजुर्गों का खास ख्याल रखने की बात कही गई। विशेषकर ऐसे व्यक्ति जिन्हें पुरानी बीमारी हो, उनका हमें अतिरिक्त ख्याल रखना है। इसलिए आज हम आपको इस ओर उठाए जाने वाले महत्वपूर्ण कदम से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

- बुजुर्गों को घर से बाहर न निकलने दें। किसी जरूरी काम से उन्हें बाहर जाना भी पड़े तो मास्क पहनकर ही निकलें।

- बुजुर्गों को भी बार-बार हाथ धोने की आदत लगाएं। बार-बार वॉशरूम नहीं जा सकते तो हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।

- घर पर या कहीं बाहर सीढ़ी की रेलिंग, पार्क की बेंच आदि किसी भी तरह की सार्वजनिक सतह को छूने के बाद अच्छे से हाथ धोने को कहें।

- बुजुर्गों के हाथ चेक करें यदि उनके नाखून बढ़े हुए हैं, तो काट दें। नाखून में गंदगी जमा होती है और बैक्टीरिया भी जगह बना लेते हैं। खाने-पीने के दौरान ये पेट में भी जा सकते हैं।

- टीवी के रिमोट, बिजली बोर्ड, डोर बेल जैसी सारी चीजें या सतहें, जहां बजुर्ग हाथ लगाते हों, उन्हें सैनिटाइज करते रहें।

- यदि कोई घर में सर्दी-खांसी, बुखार या वायरल फ्लू से पीड़ित है तो बुजुर्गों को उनसे दूर रखें। बुजुर्गों को पहले से कोई बीमारी हो तो उनकी दवा और खानपान का पूरा ख्याल रखें।