आई फ्लू बनती है परेशानी का कारण, पाएं इन घरेलू उपायों से निजात

आई फ्लू आँखों से जुडी एक संक्रामक बीमारी हैं, जिसे इन्फ्लूएन्जा भी कहा जाता हैं। इस बीमारी में आँखों का लाल होना, सूजन आना, जलन होना जैसी समस्याएँ होने लगती हैं। आम जीवन में भी यह बीमारी कई बार हो जाती हैं और परेशानियों का कारण बनती हैं। इसलिए इससे जल्द निजात पाने में ही भलाई हैं। आज हम आपको आई फ्लू से जुड़े कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से इससे जल्द छुटकारा पाया जा सकें। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

* नमक का पानी

नमक का पानी हमें कई चीजों से आराम दिलाता है। आई फ्लू होने पर नमक के पानी से आंखों को साफ करने से वायरस खत्म होता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए लगभग 1 कप पानी में करीब एक चम्मच नमक डालें और इस मिश्रण को अच्छी तरह उबालें। इसके बाद मिश्रण को ठंडा करने के बाद इसे आई ड्राप की तरह आंखों में डालें। ऐसा करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें। क्योंकि कई बार लोगों को इस मिश्रण से एलर्जी हो जाती है।

* दूध और शहद

दूध और शहद का मिश्रण भी आई फ्लू से छुटकारा पाने का अच्छा विकल्प है। इसके लिए बराबर मात्रा में हल्के गर्म दूध में शहद मिलाएं और अच्छी तरह मिक्स करें। इसे ठंडा होने के लिए कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दें और फिर ड्रापर की मदद से इसे आंख में डालें। इसके बाद चाहे तो आंख साफ पानी से धो लें।

* ऐलोवेरा है असरदार

ऐलोवेरा वाकई में एक फायदेमंद पौधा है। एंटीसैप्टिक गुणों से भरपूर ऐलोवेरा आई फ्लू से भी राहत प्रदान करता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए एलोवेरा के पौधे से ताजा जैल निकालें और इसे पानी में डाल कर अच्छे से मिला दें। इसके बाद इसे बूंद बूंद करके प्रभावित आंख में डालें।

* बोरिक एसिड

बोरिक एसिड के इस्तेमाल से भी आई फ्लू से छुटकारा पाया जा सकता है। इसके लिए एक कप पानी में एक चम्मच बोरिक एसिड डालकर उबालें। जब यह ठंडा हो जाए तो कॉटन की मदद से बूंद के माध्यम से आंख में डालें। इसके बाद आंख को धो लें। कुछ दिनों तक ऐसा करने से काफी आराम मिलेगा।