भारतीय भोजन में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाली हल्दी का आयुर्वेद में भी बड़ा महत्व माना जाता हैं। हल्दी के चमत्कारी गुणों के चलते यह कई बिमारियों को दूर करने में मददगार साबित होती हैं। हल्दी से जुड़े कई घरेलू नुस्खें हैं जो अच्छी सेहत दिलाने में मददगार साबित होते हैं। हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे कई पोषक तत्व मौजूद हैं। हल्दी एक ऐसी जड़ है, जिसे आप सौ मर्ज की एक दवा कह सकते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं हल्दी के उपयोग कि किस तरह हल्दी विभिन्न रोगों में चमत्कार दिखाती हैं।
ठीक करती है बुखारअगर किसी को बार-बार बुखार आता है, तो उसे गुनगुने पानी में हल्दी डालकर उसका घूंट- घूंट सेवन करना चाहिए। हल्दी निमोनिया, टायफाइड आदि हर तरह के बुखार से लड़ने में मदद करती है। इसलिए डेंगू के मरीज़ों को भी हल्दी के सेवन की सलाह दी जाती है। डेंगू के अलावा मलेरिया, स्वाइन फ्लू में आनेवाले बुखार से भी हल्दी छुटकारा दिलाती है।
हल्दी के फ़ायदे डायबिटीज़ के मरीज़ों के लिएहल्दी एक हाइपोग्लाइसेमिक एजेंट है यानी यह खून में शर्करा की मात्रा को कम करती है। इसलिए इसके सेवन से खून में शर्करा की मात्रा कम हो जाती है, जिसका फ़ायदा टाइप टू डायबिटीज़ के मरीज़ों को होता है।
पाचन शक्ति बढ़ाती हैयह पाचन तंत्र के सारे कामों को भली-भांति संचालित करती है और भोजन के पचने की प्रक्रिया में मदद करती है। इससे व्यक्ति कब्ज़ और पेट की दूसरी गड़बड़ियों से बचा रहता है।
कम करती है स्ट्रेसगलाकाट प्रतिस्पर्धा के इस दौर में तनाव या स्ट्रेस एक बड़ी समस्या बन चुका है। हल्दी एडप्टोजन की तरह काम करती है और मानसिक तनाव और चिंता के स्तर को कम करती है। इसकी मदद से न केवल याददाश्त बेहतर होती है, बल्कि मस्तिष्क की कार्यप्रणाली भी दुरूस्त रहती है और एकाग्रता बढ़ती है।
अस्थमा में भी फ़ायदेमंदमौसम के परिवर्तन पर ख़ासकर सर्दियों में अस्थमा के मरीज़ों को काफ़ी परेशानी होती है। ऐसे में अस्थमा के मरीज़ों को नियमित रूप से गर्म दूध में हल्दी मिलाकर पीना चाहिए। इससे उन्हें काफ़ी आराम मिलेगा।
गठिया में मिलेगा आरामगठिया यानी आर्थराइटिस में न केवल जोड़ों में दर्द होता है, बल्कि चलने-फिरने में भी परेशानी होती है। हल्दी पाउडर में एंटी आर्थराइटिक गुण होते हैं, जिसकी वजह से यह जोड़ों के दर्द सहित इसके कई लक्षणों में फ़ायदा पहुंचाती है।
एनीमिया, तो करिए हल्दी का सेवन
भारतीय महिलाएं अक्सर एनीमिया यानी खून की कमी से पीड़ित रहती हैं। इससे उन्हें हर वक़्त थकान और कमज़ोरी महसूस होती है। हल्दी के नियमित सेवन से शरीर में लाल रक्त कणिकाओं की संख्या बढ़ जाती है और एनीमिया से छुटकारा मिलता है।