आपकी किडनी को खराब कर रही ये आदतें, छोड़ने में ही भलाई

आजकल देखा जा रहा हैं कि गलत लाइफस्टाइल की वजह से व्यक्ति को सेहत से जुड़ी कई परेशानियां होने लगी हैं। इन्हीं परेशानियों में से एक हैं किडनी की सेहत। जी हां, किडनी शरीर का अभिन्न अंग हैं और इसकी सेहत आपके जीवन के लिए बहुत जरूरी हैं। ऐसे में आपको चाहिए कि उन कामों से बचा जाए जो आपकी किडनी को नुकसान पहुंचाए। इसलिए आज हम आपके लिए उन ख़राब आदतों की जानकारी लेकर आए हैं जो किडनी की सेहत को नुकसान पहुंचाती हैं। तो आइये जानते है उनके बारे में।

पानी कम पीना

अगर आप पानी कम पीते हैं तो यह भी आपकी किडनी के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं है। कम पानी पीने से शरीर से विषैले पदार्थ नहीं निकल पाते और वो शरीर में ही जमने लगते हैं। इससे आप कई बीमारी के शिकार हो सकतेे हैं। साथ ही इससे पथरी होने की संभावना भी कम होती है। दिन में कम से कम दो लीटर पानी जरूर पीना चाहिए।

यूरीन रोकना

कई लोगों को यूरीन रोक कर रखने की आदत होती है। बहुत बार लोग सोचते हैं पहले जो काम कर रहे वो कर लें फिर यूरीन जाएं, लेकिन ऐसा करना आपकी किडनी के लिए घातक हो सकता है। यूरीन आने पर इसे रोकने से कई बीमारियां आपको घेर लेती हैं।

संतुलित आहार

अगर किडनी की समस्याओं से बचना चाहते हैं तो अपनी डाइट में जंकफूड को अवॉइड कर संतुलित आहार लें। इसके अलावा ज्यादा समय तक भूखे ना रहें। साथ ही बहुत अधिक बाहर का खाना और शराब से दूर रहें।

धूम्रपान

जो लोग सिगरेट पीते हैं उनमें किडनी से जुड़ी समस्याओं का खतरा दो गुना हो जाता है। अगर स्वास्थ्य रहना चाहते हैं तो आपको धूम्रपान छोड़ना होगा।

ब्लड प्रेशर

अगर आपको कभी-भी अपना ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं और इसकी जांच करवाएं। सामान्य ब्लड प्रेशर 120 से 80 के बीच होता है।