लटकती तोंद से पाए छुटकारा, वजन घटाने में तेजी ला सकती हैं ये 3 ड्रिंक्स

मोटापा और वजन बढ़ना आज के समय की सबसे बड़ी परेशानी बना हुआ हैं। बढ़ता वजन ना केवल आपकी पर्सनैलिटी को प्रभावित करता है बल्कि कई बीमारियों को भी आमंत्रण देता है। वजन घटाना आसान काम नहीं हैं क्योंकि कुछ किलो कम करने में ही हालत खराब हो जाती है। लेकिन लेकिन आप चिंता न करें। अगर आप भी लटकती तोंद सें छुटकारा पाना चाहते है तो आज हम हम 3 ऐसी ड्रिंक्स के बारे में बता रहे हैं जिनका सेवन करने से वजन तेजी से कम किया जा सकता है...

मेथी की चाय

मेथी के बीज विटामिन और मिनरल्स समेत कई पोषक तत्वों का एक पावरहाउस हैं। इनमें कई शक्तिशाली यौगिक होते हैं जिनमें एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सिडेंट होते हैं। यह आपके पाचन में सुधार और फैट बर्न करने में मदद करते हैं। आप रोजाना मेथी की चाय का सेवन कर सकते है। मेथी की चाय को आप दिन में किसी भी समय पर पी सकते हैं। मेथी का चाय पीने से शरीर की इम्यून सिस्टम को मजबूती मिलती है साथ ही यह शरीर को प्राकृतिक रूप से डिटॉक्स करने में भी मदद करती है।

दालचीनी की चाय

फैट बर्न करने में दालचीनी की चाय आपके लिए हेल्दी ऑप्शन हो सकती है। दालचीनी में भूख को दबाने वाला हार्मोन भी होता है जो आपके पेट को भरा हुआ महसूस कराता है और यहां तक ​​कि आपकी भूख को भी कम करता है। दालचीनी में कई पोषक तत्व होते हैं जो वजन घटाने में मदद करते हैं। दालचीनी में सिनामेल्डिहाइड नामक रसायन होता है जो मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है। ऐसे में दालचीनी शरीर के निष्क्रिय रहने की स्थिति में भी शरीर में फैट सेल्स को बर्न करने पर मजबूर करती है जो मोटापे से लड़ने में मदद कर सकती है। यह एंटीऑक्सिडेंट से भरी हुई होती है और इसमें सूजन कम करने वाले गुण भी होते हैं।

नींबू और पुदाना ड्रिंक

गर्मियों में पुदीना और नींबू पाचन के लिए काफी लाभकारी हो सकता है। इसमें मौजूद विटामिन्स और प्रोटीन पाचन को दुरुस्त रखने में मदद करते हैं। क्योंकि गर्मी में अपच, कब्ज और एसिडिटी जैसी समस्याएं सबसे अधिक होती है। ऐसे में आपको पुदीना और नींबू का रस जरूर पीना चाहिए। इसमें मौजूद पोषक तत्व शरीर को ठंडा और डिटॉक्स करने में मदद करते हैं जहां पुदीने में पोटैशियम, आयरन, विटामिन्स, फॉस्फोरस और मैग्नीशियम पाए जाते हैं तो वहीं दूसरी ओर नींबू में मैग्नीशियम, विटामिन ए, सी और फोलेट जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं।