बोलने और चलने में हो रही दिक्‍कत तो यह भी हो सकते है कोरोना वायरस के लक्षण: WHO

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से अभी तक 47 लाख 19 हजार 812 लोग कोरोना के चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 3 लाख 13 हजार 215 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 18 लाख 11 हजार 611 ठीक भी हुए हैं। इस वायरस से सबसे ज्यादा अमेरिका प्रभावित है, जहां 90 हजार 113 लोगों की जान जा चुकी है। यहां, 24 घंटे में 1237 लोगों की मौत हुई है। अमेरिका, स्पेन, रूस और ब्रिटेन के बाद पांचवा सबसे ज्यादा प्रभावित दश ब्राजील हो गया है। यहां अब तक 2.33 लाख मरीज मिल चुके हैं।

कोरोना वायरस के लक्षणों को लेकर तरह-तरह के शोध हो रहे है जैसा की हम अभी तक जानते है कि कफ या बुखार रहना कोरोना वायरस के दो मुख्‍य लक्षण हैं। लेकिन विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस के एक नए लक्षण के प्रति पूरी दुनिया को आगाह किया है। डब्‍ल्‍यूएचओ के विशेषज्ञों का कहना है कि अगर किसी व्‍यक्ति को बोलने में दिक्‍कत के साथ- साथ अगर चलने में दिक्‍कत हो रही है तो उसे तत्‍काल डॉक्‍टर को द‍िखाना चाहिए।

विशेषज्ञों ने आगाह किया कि अगर किसी को ऐसी दिक्‍कत हो रही है तो उसे तत्‍काल डॉक्‍टर के पास जाना चाहिए। डॉक्‍टर के पास जाने से पहले हेल्‍पलाइन पर एक बार सलाह जरूर लें। उन्‍होंने कहा कि बोलने में दिक्‍कत हमेशा कोरोना वायरस का लक्षण नहीं होगा। कई बार दूसरी वजहों से भी बोलने में दिक्‍कत होती है। इसी सप्‍ताह हुए एक अन्‍य शोध में कहा गया था कि कोरोना वायरस का एक अन्‍य लक्षण मनोविकृति भी है।