कैल्शियम की कमी कर सकती है शरीर को कमजोर, तुरंत डाइट में शामिल करें ये सुपरफूड्स

बढ़ती उम्र के साथ लोगों की हड्डियां कमजोर होने लगती हैं। अगर आप भी लंबे समय तक अपनी बोन हेल्थ को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं तो आपको अपनी डाइट पर खास ध्यान देना चाहिए। दरअसल, कैल्शियम की कमी की वजह से आपको जॉइंट पेन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप खुद को इस तरह की समस्याओं से बचाना चाहते हैं तो अपने डाइट प्लान में कुछ कैल्शियम रिच फूड आइटम्स को जरूर शामिल कर लीजिए।

चिया सीड्स

चिया सीड्स में कैल्शियम के अलावा भी पोषक तत्वों की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। जोड़ों के दर्द से छुटकारा पाने के लिए चिया सीड्स का सेवन किया जा सकता है। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए आपको कम मात्रा में ही इन बीजों को कंज्यूम करना चाहिए।

ब्रोकली

शरीर में पैदा हुई कैल्शियम की कमी को दूर करने के लिए हेल्थ एक्सपर्ट्स अक्सर ब्रोकली को डाइट का हिस्सा बनाने की सलाह देते हैं। ब्रोकली आपकी हड्डियों की सेहत को काफी हद तक सुधार सकती है।

बादाम

अगर आपको भी यही लगता है कि बादाम खाने से सिर्फ आपकी ब्रेन हेल्थ को इम्प्रूव किया जा सकता है तो आपको अपनी इस गलतफहमी को दूर कर लेना चाहिए। बादाम आपकी बॉडी में कैल्शियम की कमी को पैदा होने से रोकने में मदद कर सकता है। अगर आप अपनी बोन हेल्थ को डैमेज होने से बचाना चाहते हैं तो हर रोज मुट्ठी भर बादाम खाना शुरू कर दीजिए।

संतरा

विटामिन सी रिच संतरा शरीर में पैदा हुई कैल्शियम की कमी को दूर करने में कारगर साबित हो सकता है। इसके अलावा संतरे का सेवन कर आप अपनी इम्यूनिटी को भी काफी हद तक मजबूत बना सकते हैं।

पालक

बोन हेल्थ को मजबूत बनाने के लिए और बुढ़ापे में जोड़ों के दर्द की समस्या से खुद को बचाने के लिए पालक खाना शुरू कर दीजिए। पालक जैसी हरी पत्तेदार सब्जी आपकी ओवरऑल हेल्थ को इम्प्रूव करने में भी मददगार साबित हो सकती है।

नोट : यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है और पेशेवर चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। किसी भी स्वास्थ्य समस्या के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।