आज के दौर में देखने को मिल रहा हैं कि कई लोगों को कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ने के कारण विभिन्न शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। कोलेस्ट्रॉल आपके रक्त में पाया जाने वाला एक मोमी पदार्थ है। शरीर के बेहतर कामकाज के लिए इसकी जरूरत होती है लेकिन इसकी ज्यादा मात्रा स्वास्थ्य को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है। जब कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ता है तो धमनियों में प्लाक का निर्माण होता है। जिसकी वजह से स्ट्रोक और हार्ट अटैक जैसी समस्याएं पैदा होने लगती हैं। इस प्रकार हाई कोलेस्ट्रॉल नर्वस सिस्टम और हार्ट को सबसे अधिक प्रभावित करता है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे लक्षणों की जानकारी लेकर आए हैं जो कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर बॉडी में दिखने लगते हैं। इन्हें जानकर समय रहते सतर्क होने में ही आपकी भलाई हैं।
सीने में दर्द होनासीने में दर्द होना कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का लक्षण होता है।जब शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है तो आपको सीने में दर्द का अहसास हो सकता है। इस स्थिति में आपको सीने का दर्द कुछ समय या दिनों के लिए हो सकता है। सीने का दर्द गंभीर भी हो सकता है। कई बार यह सीने का दर्द हार्ट अटैक का लक्षण भी माना जाता है। इसके अलावा पैरों में भी दर्द महसूस हो सकता है।
पैरों में दर्द कई बार पैरों में दर्द भी हाई कोलेस्ट्रॉल का एक लक्षण हो सकता है। इसके साथ ही किसी काम को करते ही तुरंत थक जाना, मितली महसूस होना और शरीर के अलग-अलग हिस्सों में दर्द होना भी हाई कोलेस्ट्रॉल के चलते हो सकता है।
वजन बढ़नालगातार बढ़ता वजन भी हाई कोलेस्ट्रॉल का लक्षण होता है।दरअसल जब मोटापा बढ़ता है तो कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का खतरा अधिक होता है इसलिए अगर आपका वजन अधिक है साथ ही आपको सीने में लगातार दर्द भी हो रहा है तो इन लक्षणों को बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। ऐसे में आपको कोलेस्ट्रॉल के स्तर की जांच करवा सकते हैं।
अधिक पसीना आनावैसे तो पसीना आना सामान्य होता है। लेकिन जिन लोगों को बहुत अधिक पसीना आता है वह किसी न किसी समस्या का संकेत होता है। जरूरत से ज्यादा पसीना आना हाई कोलस्ट्रॉल का लक्षण हो सकता है। इसके साथ ही ब्लड शुगर का स्तर बढ़ने पर भी पसीना अधिक आता है। ऐसे में आपको कोलेस्ट्रॉल के स्तर की जांच करवा लेनी चाहिए।
आंखों के आसपास पीलापनकोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ने पर आंखों से जुड़ा एक लक्षण xanthelasma है। इस स्थिति में आंखों के आसपास पीलापन हो सकता है। ये त्वचा के नीचे जमा कोलेस्ट्रॉल की वजह से होता है। ऐसा माना जाता है कि जिन लोगों में कोलेस्ट्रॉल लेवल अधिक होता है, उनमें यह स्थिति पाई जाती है। इस तरह के निशान दिखने पर सतर्क हो जाएं।
आंखों के वहां छल्ले बनना यह एक ऐसी स्थिति है जिमसें आंख के सामने के भाग के चारों ओर नीले, सफेद या हल्के भूरे रंग का छल्ले बन सकते हैं। यह स्थिति कॉर्निया के ऊपर या नीचे से शुरू हो सकती है और समय के साथ बिगड़ती रहती है।
अन्य लक्षण इसके अलावा जी मिचलाना, सुन्न होना, अत्यधिक थकान, सीने में दर्द या एनजाइना, सांस लेने में कठिनाई, हाथ-पांव में सुन्नपन या ठंडक, हाई ब्लड प्रेशर भी कोलेस्ट्रॉल लेवल अधिक होने के लक्षण हो सकते हैं।