निकलते हुए पेट में भी दिखना चाहती है स्लिम, आजमाए ये फैशन टिप्स

हर लड़की और महिला की चाहत होती है कि वे हमेशा स्लिम दिखें। लेकिन निकलता हुआ पेट उनकी इस ख्वाहिश पर पानी फेर देता हैं। ऐसे में आपको जरूरत होती हैं अपने फैशन में बदलाव लाने की जिसकी मदद से आप खुद को स्लिम दिखा सकें। जी हाँ, फैशन के कुछ टिप्स की मदद से आप अपने निकलते हुए पेट को छिपाते हुए स्लिम दिख सकती हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही फैशन टिप्स की जानकारी लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इन फैशन टिप्स के बारे में।

- हल्के रंग आपके शरीर को उभारने का काम करते हैं। इसलिए इन्हें पहनने से बचें। इसकी जगह आप गहरे रंग चुन सकती हैं, जैसे ब्लैक, ब्राउन और ब्लू। गहरे रंग आपको दुबला दिखाते हैं।

- बेल्ट या ऐसी किसी ऐक्सेसरी का इस्तेमाल न करें। इससे लोगों का ध्यान आपके पेट पर जा सकता है। इतना ही नहीं, ये आपके पेट पर दबाव डालकर इसे और बाहर की तरफ दिखाएगा।

- आजकल हाई वेस्ट जींस का ट्रेंड भी है और पेट की समस्या के साथ हाई वेस्ट वाले आउटफिट का ऑप्शन परफेक्ट रहता है। इसके अलावा, आप हाई वेस्ट स्कर्ट और जैगिंग्स भी पहन सकती हैं। इससे आपके पेट दबा रहेगा और नजर नहीं आएगा।

- क्रॉप टॉप पहनने से बचें। इसकी जगह आप पेपलम या एसेमेट्रिक टॉप्स पहन सकती हैं। इससे आपको काफी स्टाइलिश और अलग लुक मिलेगा।

- शर्ट को कभी भी टक इन करके पहनने की गलती ना करें। आप चाहे तो ढीली शर्ट में नॉट लगाकर पहनें। इससे ट्रेंडी लुक मिलेगा।