त्योहार में ज्वेलरी देती है आकर्षक लुक, खरीदते समय ध्यान रखें इन बातो का

त्योहारों का सीजन शुरू हो चूका है। ऐसे में सभी महिलाए अपने लिए कपड़ो से लेकर ज्वेलरी तक सभी चीजों को खरीदना शुरू कर देती है। नवरात्रि गरबा नृत्य के लिए कई महिलाए ज्वेलरी खरीदती है। त्योहारों के दिनों में हर चीज़ को समझदारी से खरीदना बहुत जरूरी होता है। क्यूंकि आपकी जरा सी भी गलती आपके पुरे लुक को खरब कर सकती है। ऐसे में आज हम आपको बतायेंगे ज्वेलरी खरीदते समय ध्यान रखने योग्य बाते, तो आइये जानते है इस बारे में....

* कई बार लड़कियां ज्वेलरीपहले खरीद लेती है और लहंगा बाद में लेकिन ऐसा न करें। जब आप बाद में लहंगा खरीदती है तो ज्वेलरीमैच ना होने की वजह से आपको समझौता करना पड़ता है इसलिए लहंगे के बाद ही ज्वेलरीलें। जरी वर्क, बीड वर्क या कोई भी डिटेलिंगन वर्क को ध्यान में रखते हुए ज्यूलरी सिलेक्शन करें।

* ज्यूलरी खरीदते वक्त यह भी देख लें कि कहीं इस मेंटल से आपको एलर्जी तो नहीं है। कई बात ज्यूलरी में इस्तेमाल होने वाले से स्किन एलर्जी हो जाती है। ऐसे में पहले ही इसकी जांच कर लें, ताकि बाद में आपको कोई परेशानी न हो।


* नेकपीस हो या इयररिंग्स, इस बात का ध्यान रखें कि ज्यूलरी एक-दूसरे को कॉम्पलीमेंट करें। अगर आप हैवी हार पहनना चाहती है तो इसके साथ स्ट्स या लाइट झुमके पहनें। ज्यूलरी में बैलेंस बनाकर रखने से आपको खूबसूरत लुक मिलेगा।

* ज्यूलरी खरीदने से पहले यह भी देख लें कि ट्रैंड में क्या चल रहा है। इसके लिए आप इंटरनेट या दूसरे सोर्स की मदद ले सकती हैं। इससे आपको बजट का भी पता चल जाएगा और ज्यूलरी खरीदने में भी मुश्किल नहीं होगी।