बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकाराओं में से एक हैं करीना कपूर जिन्होनें हाल ही प्रेगनेंट होने की खबर दी थी। फर्स्ट प्रेग्नेंसी के बाद भी वे लगातार काम करती रही और अब सेकेंड प्रेग्नेंसी में भी वर्किंग मॉम के स्पिरिट को शेयर करती हैं। करीना हमेशा अपने स्टाइलिश लुक के लिए जानी जाती हैं फिर चाहे प्रेग्नेंसी में ही क्यों ना हो। हाल ही में एक डांस रिऐल्टी शो के दौरान पहनी गई उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को देखकर सभी की नजरी इनपर टिक जाएगी।
दरअसल, सिलेब्रिटी स्टाइलिस्ट तान्या घावरी ने अपने इंस्टाग्राम पर बेबो की थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में करीना ऑरेंज कलर की बेहद शानदार आउटफिट पहनी देखी जा सकती हैं। उन्होंने इस ड्रेस को एक डांस रिऐल्टी के एपिसोड की शूटिंग के लिए पहना था, जिसमें वह जज की भूमिका में थीं। करीना का यह लुक हर ऐंगल से परफेक्ट नजर आ रहा था।
सुपर स्टाइलिश थी करीना की ड्रेस
करीना कपूर की यह ड्रेस न्यू यॉर्क के ब्रैंड AMUR की थी, जो सस्टेनेबल फैशन क्लोद्स के लिए जाना जाता है। इस ग्लैमरस लुक के लिए बेबो ने ऑरेंज बस्टियर और उसके साथ हाई वेस्ट स्कर्ट पहनी थी। दोनों ही सिमिलर कलर ऐंड डिजाइन के थे। वर्टिकल प्लीट्स के साथ बस्टियर को स्वीटहार्ट नेकलाइन दी गई थी। वहीं इसे ऑफ शोल्डर रखा गया था, जो करीना के शोल्डर्स ऐंड नेक को हाईलाइट करने में मदद करता दिखा।
अकॉर्डियन प्लीट्स ऐंड फ्रंट स्लिट
स्कर्ट में लेयर्ड डिजाइन थी, जो उसे काफी स्पेशल लुक दे रही थी। वहीं इसमें अकॉर्डियन प्लीट्स थीं, जो वॉल्यूम ऐड करने के बावजूद उसके स्ट्रेटकट फॉल को मेनटेन रखने में मदद कर रही थी। स्कर्ट में सरप्राइज एलिमेंट उसकी फ्रंट स्लिट डिजाइन थी, जो सिर्फ चलने पर दिखाई दे रही थी। इसके साथ करीना ने ब्लैक कलर की हाई हील्स पहनी थी, जो ड्रेस के फॉल को और प्यारा लुक दे रही थी।
लेयर्ड चेन ऐंड बीच हेयर
करीना के मेकअप को पूरी तरह से न्यूड टोन रखते हुए उनकी हाई चीकबोन्स को ब्लशर से हाईलाइट किया गया था। उनके बालों को बीची वेव्स स्टाइल दी गई थी। यह मेसी टच उनके ग्लैमरस लुक को और गॉरजस बना रहा था। करीना ने आउटफिट के साथ लेयर्ड चेन नेकलेस पहना था और एक हाथ में फोरफिंगर पर मैचिंग पैटर्न की रिंग भी पहनी थी।