वर्तमान समय फैशन का माना जाता हैं जिसमें सभी चाहते हैं कि आकर्षक दिखा जा सकें। ऐसे में बच्चे भी पीछे नहीं हैं और उनके भी बहुत फैशन आजकल आने लगे हैं। इन्हीं फैशन में से एक हैं स्टाइलिश हेयरस्टाइल जो कि बेबी गर्ल के लुक को निखारने और उन्हें स्टाइलिश बनाने का काम करती है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ट्रेंडिंग हेयरस्टाइल लेकर आए हैं जो बेबी गर्ल को स्टाइलिश बनाने का काम करेगी। तो आइये जानते हैं इन हेयरस्टाइल के बारे में।
Bubbles hair style यह हेयरस्टाइल इन दिनों खूब पसंद किया जा रहा हैं और छोटी लड़कियों पर काफी अच्छा भी लगता है। Twist Ponytail बालों को ट्विस्ट देकर भी आप पोनीटेल बना सकते हैं। एक लेयर के साथ दूसरी लेयर घुमाते जाएं और आखिर में पोनी कर लें। इसके अलावा आप क्रिस-क्रॉस, फिशटेल, हाईबन आदि भी ट्राई कर सकते हैं। Side French Tail फ्रैंच टेल तो लगभग हर किसी को बनानी आती हैं और यह बहुत कॉमन हेयरस्टाइल भी है। इसे थोड़ा स्टाइलिश बनाने के लिए सेंटर की बजाए साइड से शुरू करें. आप सिंगल डबल और ट्रिपल टेल भी बना सकते हैं। French Tail With Bun अगर बाल लंबे हैं तो आप ऊपर की बजाए नीचे गर्दन से फ्रैंच टेल बनाकर ऊपर सिंपल बन बना सकते हैं। वहीं ऐसा स्टाइल आप दोनों तरफ बना सकते हैं।