जब भी ट्रैडीशनल लुक की बात आती है तो महिलाओं के जहन में सबसे पहले साडी की बात आती हैं। साडी को पहनने से आपकी पर्सनैलिटी में भी निखारा आता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि साडी पहनने का तरीका बदला जाए तो यह आपको स्टाइलिश लुक भी दे सकता हैं। जी हाँ, आज इसलिए ही हम आपको कुछ फैशन टिप्स बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप सिंपल-सी साड़ी को भी ग्लैमरस लुक दे सकती हैं। तो आइये जानते हैं इन फैशन टिप्स के बारे में।
* जैकेट स्टाइलवैस्टर्न वियर के बाद अब इंडियन वियर में भी जैकेट स्टाइल को काफी पसंद किया जा रहा है। लहंगा हो या साड़ी जैकेट दोनों पर ही पहनी हुई अच्छी लगती है। इसके साथ आप हॉफ स्लीव्स ब्लाउज या क्रॉप टॉप पहन सकती हैं।
* फुल स्लीव्स यह स्टाइल बहुत क्लासी लगता है। सिंपल साड़ी के साथ बॉर्डर से मैच करता हुआ हैवी ब्लाउज बनवाया जा सकता है। इसे साड़ी के कंट्रास्ट कलर का बनवाएं तो और भी अच्छा लगेगा। इन दिनों ब्राइडल लहंगे में भी यह स्टाइल ट्रैंड में है।
* सूट कट इसमें सूट के गले की तरह ब्लाउज की नेक लाइन तैयार की जाती है, इसलिए इसे सूट कट नाम दिया गया है। इसमें हुक और बटन की जगह कुर्ती लुक के लिए साइड जिप इस्तेमाल की जाती है।
* डीप नेक ब्लाउज में यह स्टाइल सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। आगे से बोट नेक और पीछे से डीप कट ब्लाउज डिजाइन्स इन दिनों गर्ल्स को ज्यादा पसंद आ रहे हैं।
* मिरर वर्क राजस्थानी ट्रैडीशनल आर्ट वर्क एक बार फिर फैशम में हैं। मिरर वर्क में इन दिनों छोटे ग्लास का काफी इस्तेमाल किया जा रहा है। प्लेन साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज डिजाइनर्स की पहली पसंद बना हुआ है।