शादियों का सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में ब्राइड के दोस्त हों या रिश्तेदार, पार्टी में आने वाली सभी महिलाएं कोई नया लुक चाहती हैं। सीजन के अकॉर्डिंग फैशन, एसेसरीज में ही नहीं नेल आर्ट में भी चेंजेज नजर आते हैं। आपके ग्लैमरस लुक में नेलआर्ट की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। नेलआर्ट आजकल स्टाइल स्टेटमेंट बन चुका है। आप अपने हाथों को ट्रेंडी लुक देने के लिए इन डिजाइंस को भी अपना सकती हैं। तो आइये डालते है एक नजर इन ट्रेंडी नेलआर्ट पर - पोलका नेलआर्ट
पोलका नेलआर्ट के लिए नेलपॉलिश और नेलपेंट दोनों का इस्तेमाल करें। नेलपेंट से गोल्डन डॉट बनाएं। ब्लू मल्टी स्टड्स नेल आर्ट
इस तरह की नेल आर्ट साड़ी और इवनिंग गाउन के साथ अच्छी लगती है। इसके लिए लाइट एंड डार्क ब्लू नेल पेंट का इस्तेमाल करें। साथ ही मल्टी कलर स्टड्स लगाएं। एलिगेंट नेलआर्ट
यह नेलआर्ट वेस्टर्न ड्रेसेज के साथ ज्यादा फबेगा। इसे बनाने के लिए आप नेल पर ब्लैक और गोल्डन स्टड्स का इस्तेमाल करें। गोल्ड ट्रेंडी नेल आर्ट
यह नेल आर्ट ब्राइड्स पर ज्यादा अच्छी लगेगी। इसे बनाने के लिए आप गोल्डन कलर की नेलपॉलिश, व्हाइट नेल पेंट, स्टोन वाली बिंदी और स्टड्स का इस्तेमाल करें।