शादी का दिन किसी भी लड़की के लिए बहुत ख़ास दिन होता है इसलिए इस ख़ास दिन के लिए सही कलर, डिजाइन और पैटर्न पसंद करना बहुत जरूरी है, इसी के साथ हमें अपने फैशन को ट्रैंड के अनुसार चलना भी जरूरी है, लेकिन आपको कैसे पता चलेगा कि ट्रैंड है क्या? आईये हम आपको बताते है इस खास दिन आप कैसे कुछ बातो का ध्यान रखकर लुक में चार चाँद लगा सकती है।
थीम के अनुसार चुनें कलर पैटर्न वैडिंग डैकोर या वैडिंग थीम के आधार पर भी आउटफिट के कलर चुनें,जो बहुत खूबसूरत लगते हैं।आजकल दुपट्टा, ब्लाउज, लहंगा अलग-अलग रंगों में नहीं, बल्कि हल्के रंगों में पसंद किए जा रहे हैं। शेड्स भले ही अलग-अलग हों, मगर सारी ड्रैस सिंगल कलर में ही होती है। ओरिजिनल ट्रैडिशनल कलर जैसे लाल, मैरून, गुलाबी के बजाय अब फ्यूशिया पिंक, लाइलैक, लैवेंडर, रौयल ब्लू, चारकोल ब्राउन, चारकोल ग्रे, आइवरी, औफव्हाइट जैसे कलर्स भी खूब चलन में हैं।
वर्क में मौडर्न लुकआजकल थीम औरिऐंटेड डिजाइनें भी बनने लगी हैं। पहले की डिजाइनों में कैरी (पेजली) की शेप, मोर आदि का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता था। मगर अब इस में भी ऐक्सपैरिमैंट्स किए जा रहे हैं। पाम ट्री, तरहतरह के फ्लौवर्स, ऊंट, हाथी आदि का प्रयोग खूबसूरती से होने लगा है।
ब्राइडल लहंगे विंटर वैडिंग्स में वैलवेट फैब्रिक ज्यादा अच्छा लगता है। हल्के लहंगे के बौर्डर पर काफी काम होता था। अब बौर्डर नहीं चाहिए होता। लहंगे सिंगल पीस औफ फैब्रिक में ही बनते हैं। वेस्ट से लेकर नीचे तक काम होता है।
सिंपल स्मार्ट लुक अपनाएंआजकल की ब्राइड्स सिंपल मेकअप और मिनिमल ज्वैलरी प्रैफर करती हैं ताकि पूरे कंफर्ट के साथ सारे इवेंट्स ऐंजौय कर सकें, जम कर डांस कर सकें। उदाहरण के लिए ब्राइड्स अकसर अधिक घेर पर कम वर्क वाला लहंगा, डीपनैक ब्लाउज के साथ हीरों का हल्का हार और हैवी इयररिंग्स के साथ प्रीवैडिंग इवेंट्स में कंफर्टेबल लुक अपनाती हैं।
ब्लाउज स्टाइल ट्रैंडआजकल ब्राइडल ब्लाउज में ऐल्बो लैंथ ट्रैंड में है। नैकलाइन के अंदर स्वीटहार्ट पैटर्न चोली कट में प्रचलित है। इस से ब्राइड मौडर्न और यंग लगती है। ब्लाउज के स्लीव्स, दुपट्टे के बौर्डर आदि पर भी ब्राइडल और ग्रूम का नाम लिखवा दिया जाता है। इस से एक सुनहरा लुक उभरता है।