लडकियां अपने लुक के प्रति काफी परेशान रहती हैं, जिसका एक कारण हैं कम हाइट का होना। वो हमेशा अपने कद को छिपाने के लिए या तो लम्बी हील्स का इस्तेमाल करेंगी या फिर ऐसे कपडे पहनती हैं जिसमें उनकी हाइट कम ना लगे। लेकिन कई बार ऐसा होता हैं कि किन्हीं कपड़ों पर या तो हील्स अच्छी नहीं लगती या आपको अपने कपड़ों के चुनाव को बदलना पड़ता हैं। और वेसे भी हमेशा हील्स पहनने से पाँव में दर्द की दिक्कत भी आने लगती हैं। तो आज हम आपके लिए लेकर आये हैं वो जीन्स जिन्हें पहनकर आप अपने कद को लम्बा कर सकती हैं बिना हील्स के।
* एंब्रॉयडरी जींस :कम हाइट है तो आपको एंब्रॉयडरी जींस नहीं पहननी चाहियें। आपको स्ट्राइप्स वाली जीन्स ट्राय करनी चाहियें। हाई वेस्ट वाली जींस हो या ट्राउजर्स, ये हमेशा ही हाइट को कम कर देते हैं। इसके साथ प्लेन टॉप पहनें जो स्ट्राइप्स के साथ अच्छे लगेंगे। फुटवेयर में हील्स पहनें। मेसी हेयर का कॉम्बिनेशन अच्छा लगेगा।और साथ ही आपकी हाइट भी बड़ी दिखाई देगी।
* डूडल जींस :हाई वेस्ट वाली ये डूडल जीन्स कम लंबाई वाली लड़कियों की हाइट को इंच देती हैं। कलर- ब्लॉकिंग के साथ इसमें वर्टिकल इफेक्ट भी दिया जा रहा है जिससे हाइट ज्यादा नजर आए। इसे आप बंद गले के टॉप, हॉल्टर नेक और स्लीवलेस टॉप के साथ भी पहन सकती हैं।
* हाई वेस्ट पैचवर्क जींस :हाई वेस्ट पैचवर्क जींस भी कम हाइट पर खूब पहनी जा रही हैं। कलर- ब्लॉकिंग के साथ इसमें वर्टिकल इफेक्ट भी दिया जा रहा है जिससे हाइट ज्यादा नजर आए। बंद गले के ढीले, हॉल्टर और स्लीवलेस टॉप को इसके साथ पेयर करें। जिसे आप टक-इन करके भी पहन सकती हैं। फुटवेयर में वेजेज़ से लेकर सफेद कैनवस शूज तक पहने जा सकते हैं। ओपन हेयरस्टाइल इस लुक को करेंगे पूरा।
* लाइनिंग वाली जीन्स (वर्टिकल स्ट्रिप्स):अगर आपकी लंबाई कम है तो आप एंब्रॉयडरी वाली जींस से बचें और लाइनिंग वाली जीन्स पहने। इसे आप हाई वेस्ट या फिर ट्राउजर्स क तरह भी पहन सकती हैं। कोशिश करें कि इसे आप प्लेन टॉप के साथ पहनें और अगर आपके बाल लंबे हैं तो मेसी हेयर बन बनाना न भूलें।
* एंकल लेंथ जीन्स :अगर आपकी लंबाई कम है तो एंकल लेंथ या फिर इससे थोड़ी ऊपर लेंथ वाली फेडेड जींस भी पहन सकती हैं। इसके साथ अगर आपके टॉप की स्लीव्स थोड़ा ढीली हो तो आप और ज्यादा स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।
* फेडेड जींस :एंकल लेंथ से थोड़ी ऊपर लेंथ वाली फेडेड जींस भी कम हाइट गल्र्स के लिए परफेक्ट होती हैं। इसे एस्मेट्रिकल प्लेन-व्हाइट टीशर्ट और शर्ट के साथ टीमअप करें। टॉप के स्लीव्स ढीले हों तो लुक अलग से हाइलाइट होगा। फुटवेयर में ब्लैक कलर वाले ब्लॉक हील्स पहनें। जो आपके फेडेड ब्लू जींस के साथ परफेक्टली मैच करेंगे।