अगर महिलाये पाना चाहती है सेलेब्रिटी लुक तो एक बार आजमाकर देखे इन टिप्स को

महिला चाहे इस दुनिया के किसी भी हिस्से से हो लेकिन सभी महिलाओं की ख्वाहिश होती है कि वो सबसे अलग और स्टाइलिश दिखे। इसके लिए महिलाऐं कई उपाय करती है लेकिन अच्छे फैशन की जानकारी के अभाव में वो खुद को स्टाइलिश नहीं दिखा पाती हैं और सोचती है कि वे कभी भी स्टाइलिश नहीं लग सकती हैं, जो कि उनकी ग़लतफ़हमी होती हैं। क्योंकि कोई भी महिला स्टाइलिश दिख सकती है बस जरूरत है कुछ टिप्स अपनाने की। आज हम आपको कुछ ऐसे फैशन टिप्स बताने जा रहे हैं जो महिलाओं को दिलाएँगे सेलेब्रिटी लुक। तो आइये जानते हैं इन फैशन टिप्स के बारे में।

* फैशनेबल दिखना कोई जादू नहीं है और ना ही रॉकेट साइंस है। तो इसे आज से ही शुरू करें। सबसे पहले सुबह को पहनने वाले कपड़े के बारे में एक रात पहले ही डिसाइड करें। हां मालुम है कि इससे पहले आपने कभी सुबह पहनने वाले कपड़ों के बारे में नहीं सोचा होगा लेकिन अब इसके बारे में सोच ले। अब एक रात पहले डिसाइड करें कि क्या पहनना है और उसे आयरन करके रखें।
* कई लड़कियां खुद को खूबसूरत दिखाने के चक्कर में अधिक मेकअप कर लेती हैं। जो उन्हें अच्छा दिखाने के बजाय काफी बेकार लुक देता है। नेचुरल रहने का मतलब यह भी नहीं है कि आप कुछ मेकअप ही ना करें। सुबह तैयार होते वक्त अपने को थोड़ा सा समय दें। इसके लिए अलार्म का तीन बार बजने का इंतजार ना करें। पहले अलार्म पर ही उठ जाएं और खुद को समय दें। अच्छे से चेहरा धोएं। आइस क्यूब थैरेपी भी चाहे तो यूज़ कर सकते हैं। बाल संवारें। मिसमैट शूज़ की जगह ड्रेस से मैच करते हुए शूज़ निकाल कर दरवाजे पर रख लें।

* अधिकतर लड़कियां ये समझ कर कुछ भी अंडरगारमेंट्स पहन लेती हैं कि इन्हें कौन देख रहा है? हालांकि यह बात सही हैं इन्हें देख कोई नहीं रहा है लेकिन आपको ये बात जरूर पता होनी चाहिए कि स्टाइलिश लड़कियों को अंडरगारमेंट के लुक के बारे में पता होता है। इसलिए वो ड्रेस से मैट करती हुई या उसके कॉन्ट्रास्ट के अंडरगारमेंट्स पहनती हैं जिससे की अगर अंडरगारमेंट्स दिखे भी तो वो भद्दे नहीं दिखे। गर्मी में खराब अंडरगारमेंट्स फिटेड जींस और टॉप के साथ आपको रुला सकती है। इसलिए फैब्रिक का विशेष तौर पर ध्यान रखें।

* अब उस लड़की का ख्याल करें जिससे आफ बहुत ज्यादा इंस्पायर हैं। आपकी ड्रीमगर्ल ने कहीं से फैशन की पढ़ाई नहीं की है। वो वहीं करती है जो उसे पसंद है और खुद का स्टाइल फॉलो करती है। सो उससे इंस्पायर जरूर हों लेकिन खुद के पसंद का भी ख्याल रखें। उसको इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।

* कुछ लड़कियां अपने दिमाग में ये बैठा लेती हैं कि उन पर सिर्फ एक ही तरह की ड्रेस अच्छी लगती है। जबकि ऐसा नहीं है। वेल-ड्रेस्ड वूमेन वो होती है जिसके पास एक ओकेजन के लिए बहुत ही स्पेशल वाली ड्रेस होती है। जिसमें उसे पता है कि वो बहुत अच्छी और दूसरो से सुंदर लग सकती है। मिनीस्कर्ट किसी भी पार्टी के लिए परफेक्ट नहीं है। एक वन पीस या फ्लेशी स्कर्ट एक टॉप के साथ और साथ में हाई हील काफी है।