फैशन कलेक्शन जो आपके वार्डरोब की शोभा के साथ-साथ आपकी खूबसूरती में भी लगा देंगे चार चाँद

फैशन के इस ज़माने में हर महिला चाहती है कि वह एक स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक को अपनाये और इसके लिए वह अपने वार्डरोब में कई चीजों को जमा करती हैं। कई बार ऐसा होता है जब अचानक से बाहर जाने का काम पड़ जाता है तो ऐसे समय के लिए अपने वार्डरोब में ऐसा कलेक्शन रखने की जरूरत होती है जो आपको दिक्कत में ना डाले। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके वार्डरोब की शोभा बढ़ेगा और किसी पार्टी या फंग्शन में आपको खूबसूरत दिखाएगा। तो आइये जानते हैं उन चीजों के बारे में।

* शिफॉन की साड़ी

शिफॉन ऐसा फैब्रिक है जो हर पहनने वाले को हमेशा ग्रेस देता है। ये पहनने में हल्का भी होता है, साथ ही अधिक वजन वाली महिलाओं के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है। इसलिए शिफॉन की साड़ी को भी अपने वॉर्डरोब में शामिल करें।

* लॉन्ग स्कर्ट कम गाउन

ड्रेस लॉन्ग स्कर्ट आज भी ऑकेजनली अच्छी लगती है। आपके वॉर्डरोब में एक लॉन्ग स्कर्ट भी जरूर होनी चाहिए। इसे ट्रेडीशनली और कैजुअली दोनों तरह से पहना जा सकता है। प्लेन लॉन्ग स्कर्ट कभी भी फैशन से आउट नहीं होती है और इसे ट्रेंड के हिसाब से कुर्ती, क्रॉप टॉप या सिम्पल टॉप के साथ पहन सकती हैं।

* बॉर्डर साड़ी

बॉर्डर वाली साडिय़ों का भी फैशन सदाबहार रहता है। ये कभी भी पहन लें, ट्रेंड से आउट नहीं लगती है। बॉर्डर वाली साडियों में आप ज़र्दोजी वर्क, गोटा और थ्रेड गोटा वर्क बॉर्डर के साथ प्लेन बेस वाली साड़ी सलेक्ट करें। ये फॉरएवर फैशन है।

* पिंक ड्रेस

शादी या फैस्टिव जैसे अवसरों पर पिंक जैसे ब्राइड शेड्स अच्छे लगते हैं। इससे चेहरे को ब्राइट लुक मिलता है। पिंक कलर फैशन में एवरग्रीन रहता है। पिंक कलर में भी कई तरह के शेड्स होते हैं, जिनमें पेस्टल पिंक कलर ज्यादा अच्छा लगता है। पिंक ड्रेस में आप साड़ी, फ्रिल फ्रॉक स्टाइल स्कर्ट ड्रेस, सूट आदि ट्राई कर सकती हैं।