इन टिप्स की मदद से चुन सकेंगी आप अपने लिए परफेक्ट ब्लाउज, जानें और अपनाए

भारत देश में महिलाओं द्वारा सबसे पसंदीदा और ज्यादा पहने जाए वाला परिधान है साडी जो उनकी ख़ूबसूरती को बढाने का काम करती हैं। इसलिए महिलाऐं साडी चुनते समय कई चीजों पर ध्यान देती हैं। लेकिन क्या आप जानती है कि साडी के साथ ब्लाउज पर ध्यान देना भी उतना ही जरूरी हैं क्योंकि इसकी मदद से आपकी साड़ी के लुक को और भी बेहतरीन बनाया जा सकता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए है जिनकी मदद से आप अपने लिए परफ़ेक्ट ब्लाउज का चुनाव कर सकेंगी। तो आइये जानते है इन टिप्स के बारे में।

* ज्यादा कारीगरी से बचें

अगर आपका लहंगा और दुपट्टा, दोनों बहुत भारी हैं तो बेहतर होगा कि ब्लाउज हल्का ही रखें। पूरे ब्लाउज पर काम करवाने की बजाय सिर्फ गले और बाजुओं पर खूबसूरत काम (डिटेलिंग) करवाएं, क्योंकि दुपट्टा लेने के बाद सिर्फ गले और बाजू का हिस्सा ही नजर आता है और ब्लाउज जितना हल्का होगा, उतना ही पहनने में भी आरामदायक रहेगा। दरअसल, ब्लाउज पर जरूरत से ज्यादा काम करवाने से कपड़ा लटकने लगता है और फिटिंग भी ठीक नहीं आती। नतीजतन या तो ब्लाउज का गला लटकने लगता है या फिर बाजुएं चुस्त फिटिंग की नहीं बन पाती, जो देखने में बहुत भद्दा लगता है।

* फैशन अपनाएं सोच-समझकर

चलिये, माना कि आप फैशन के हर ट्रेंड पर गहरी नजर रखती हैं और फिल्मों में दिखाई देने वाले सभी ताजा ट्रेंड्स आपके मन को बहुत भाते हैं। लेकिन परदे पर और असल जिंंदगी में दिखाई देने वाली चीजों में बहुत अंतर होता है। जरूरी नहीं कि ब्लाउज का जो डिजाइन फिल्म में किसी हीरोइन ने पहना हो, वह आप पर भी उतना ही आकर्षक लगे। इसलिए किसी भी बिल्कुल लीक से हटकर डिजाइन को अपनाते समय एक बार उसकी ड्रेस रिहर्सल जरूर कर लें, ताकि आप यह समझ पाएं कि आप उसमें कितना सहज महसूस कर रही हैं। वर्ना कहीं ऐसा न हो कि डीप नेकलाइन, औसत से छोटी लंबाई का ब्लाउज, जरूरत से ज्यादा चुस्त बाजू या पूरी तरह बैकलेस स्टाइल फैशनेबल के बजाय फूहड़ लगने लगे।

* फिटिंग पर दें ध्यान

किसी भी साड़ी या लहंगे जैसी ड्रेस की लुक का सारा दारोमदार उसके साथ पहने जाने वाले ब्लाउज की लुक पर निर्भर करता है। मान लीजिए आपने बेहद खूबसूरत लहंगा खरीदा है, लेकिन अगर उसके साथ के ब्लाउज की फिटिंग ठीक नहीं है, तो उस लहंगे की चमक फीकी पड़ जाएगी। हर बॉडी शेप के हिसाब से अलग-अलग कट के ब्लाउज बनाए जाते हैं। इसलिए अपनी कद-काठी के हिसाब से ही अपने लिए सही स्टाइल का चुनाव करें, साथ ही इस बात पर भी विशेष ध्यान दें कि ब्लाउज के नीचे लाइनिंग (अस्तर) कैसा लगाया जा रहा है। लाइनिंग का ब्लाउज की फिटिंग पर गहरा प्रभाव पड़ता है। इसके अलावा अपने ब्लाउज में हमेशा इतना अतिरिक्त कपड़ा जरूर रखवाएं कि जरूरत के हिसाब से भविष्य में उसे ढीला या कसा जा सके।

* दुपट्टा लें कुछ इस तरह

आपके ब्लाउज की पूरी लुक का पसंद किया जाना बहुत हद तक इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप दुपट्टा कैसे लेने वाली हैं। मान लीजिए, ब्लाउज आपने बहुत हैवी वर्क का बनवा लिया है और उतना ही काम दुपट्टे पर भी है, तो संभव है कि दुपट्टा ब्लाउज में उलझता रहे। यह देखने में बहुत अटपटा सा लगेगा। या फिर वेलवेट के दुपट्टे के साथ वेलवेट का ही हैवी वर्क वाला ब्लाउज, कुछ खास नहीं लगेगा, क्योंकि ब्लाउज का सारा काम तो दुपट्टे के नीचे ही छिप जाएगा। इसलिए दुपट्टा हमेशा ऐसे पहनें कि ब्लाउज की खूबसूरती निखर कर आए। याद रखिये कि दुपट्टे और ब्लाउज में से सिर्फ एक ही चीज भारी-भरकम चाहिये। वैसे आजकल हैवी ब्लाउज के साथ नेट के चौड़े बॉर्डर वाले दुपट्टे बहुत चलन में हैं।

* फाइनल लुक से पहले

आपने अपनी पसंद का लहंगा भी खरीद लिया और अपने मन पसंद स्टाइल का ब्लाउज भी सिलवा लिया और उसके साथ की मैचिंग ज्वेलरी भी तैयार है। लेकिन अपने खास मौके पर अपनी इस पोशाक को पहनने से पहले एक बार पूरी ड्रेस को ज्वेलरी के साथ पहनकर ट्राई करना बेहद जरूरी है, ताकि आप इस बात का अंदाजा लगा सकें कि चुन्नी किस तरह से पहननी है। आपकी ज्वेलरी आपकी ड्रेस के साथ अच्छी लग रही है या नहीं और आपका ब्लाउज पहनने में आरामदायक है या नहीं? मतलब यह है कि कहीं से ब्लाउज ज्यादा कसा हुआ तो नहीं है या कहीं एक तरफ से ज्यादा लटक तो नहीं रहा? नीचे झुकने पर गला कहीं लटक तो नहीं रहा और सबसे बड़ी बात यह है कि अपना डिजाइनर ब्लाउज पहनने के बाद क्या आप आराम से सांस ले पा रही हैं? क्योंकि कई बार महिलाएं अपने वजन को छुपाने के चक्कर में जरूरत से ज्यादा कसा हुआ ब्लाउज बनवा लेती हैं। और अंत में सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि हमेशा एक सिंपल फैब्रिक में मैचिंग ब्लाउज आड़े वक्त के लिए जरूर बनवा कर रखें, ताकि कोई दिक्कत होने पर आप असमंजस की स्थिति से तुरंत बच सकें।