फैशन का नया अंदाज 'बंजारा ज्वेलरी', जाने किस ड्रेस के साथ पहने

लड़कियां हर त्योहार और फंक्शन में भारी जेवर पहना करती थीं, लेकिन आज की लड़कियां सिंपल ज्वैलरी पहनना ज्यादा पसंद करती हैं। फैशन तो हमेशा बदलता रहता है, कभी गोल्ड ज्वैलरी, सिल्वर ज्वैलरी तो कभी पर्ल ज्वैलरी। लेकिन, अभी जो ट्रैंडी है वह है बंजारा ज्वैलरी। आज के फैशन ट्रैंड में बंजारा लुक छाया हुआ है। बंजारा लुक आप को देश के हर कोने में देखने को मिलेगा जो आज सभी का फैशन बन गया है वैसे तो आपको मार्केट में अलग-अलग स्टाइल की बंजारा ज्वैलरी मिल जाएगी लेकिन किस ड्रेस के साथ कौनसी ज्वेलरी जचेगी आईये जानें...

कौड़ी से बनी जूलरी

कौड़ी की जूलरी बंजारा जूलरी की सबसे ट्रेंडी और नए फैशन की जूलरी कही जाती है। इस से बनी हुई जूलरी हर मौके पर अच्छी भी लगती है और हर ड्रेस पर जचती भी है। कौड़ी से बनी हुई नैकलैस, इयररिंग और एंक्लेट को आप हर ड्रैस के साथ मैच कर सकती हैं। फेस्टिव सीजन में यह जूलरी एथनिक के साथ भी खूब जचेंगी।

कौइन डिजाइन ज्वैलरी

कौइन जूलरी आजकल की सबसे ट्रेंडिंग और फैशनेबल जूलरियों में से एक है। सूती साड़ी, सिल्की की साड़ी और प्रिंटिड कुर्तों के साथ यह जूलरी बहुत फबती है। इसकी खासियत यह है कि इसमें छोटे—छोटे कौइन बने होते हैं, जिन में कुछ न कुछ लिखा या बना होता है।

थ्रेड ज्वैलरी

थ्रेड ज्वेलरी, धागे से बनी ज्वेलरी होती है। इस वजह से काफी लाइट वेटेड होती है। पहनने में भी बहुत कंफर्टेबल होती है। लेकिन देखने में किसी हैवी ज्वेलरी जैसा लुक ही देती है। अगर आप जींस-कुर्ती के साथ थ्रेड ज्वेलरी पहन रही हैं तो ये आपके लुक में चार चांद लगा देगी।

सिल्वर बंजारा ज्वैलरी

सिल्वर बंजारा ज्वैलरी पर मीनाकारी का काम भी किया जाता है, जिस से इस की खूबसूरती और बढ़ जाती है।अगर आप ब्लैक या व्हाइट ड्रैस के साथ इसे पहनेंगी तो आप और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आएंगी। इस लुक को पूरा करने के लिए आंखों में ऊपरनीचे काजल जरूर लगाएं।

मिरर ज्वैलरी

पिछले कुछ समय से मिरर जूलरी काफी फेमस है और यह फैशन का हिस्सा भी बनी हुई है। इसे आप साड़ी, कुर्ती, जींस और लहंगा किसी भी ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं। बस ध्यान रखें कि मिरर जूलरी के साथ आपका मेकअप ज्यादा हैवी न हो। क्योंकि मिरर जूलरी का रिफ्लैक्शन आपके फेस पर पड़ता है जो आपको ओवर मेकअप दिखा सकता है।