दीवाली के मौके पर कहीं हो न जाये गलत जीन्स का चुनाव

दीवाली के दिनों में सभी को नए कपड़े खरीदने का शौक रहता हैं, सभी अपने वार्डरोब की शोभा बढ़ाना चाहते हैं जो कि दिवाली पर आपको स्टाइलिश बना सकें। जिसमें जीन्स मेल और फीमेल दोनों की पसंद होती हैं। जींस हमारे वार्डरोब का एक मुख्य हिस्सा है। हमें यह जानना चाहिए कि ये सही जमेगी? चूंकि हम सब विभिन्न अवसरों पर जींस पहनते हैं इसलिए हमें कुछ चीजें हैं जो हमें दिमाग में रखनी चाहिए। लोग जींस खरीदते समय कई ज़रूरी चीज़ों को नज़रअंदाज़ कर देते हैं। कुछ लोग जींस खरीद तो लेते हैं पर उन्हें किस टॉप के साथ कैसी जींस पहननी चाहिये या फिर उनके फिगर पर कैसी जींस जचेगी, यह उन्हें नहीं पता रहता है, जिसके चलते उनके ऊपर जींस खराब लगने लगती है। तो आइये जानते हैं कुछ टिप्स जो आपका रूप निखारने में आपकी मदद करेंगे।

* चमकदार और भड़कीले रंगों वाली जींस ना खरीदें हमने कभी ना कभी चमकदार जींस खरीदी होगी। शायद लाल या पीली। लेकिन बेहतर होगा ऐसे रंगों से दूर ही रखें। ऐसे रंगों की जींस बार-बार पहनना एक मुश्किल काम है। आप इसे बहुत कम पहनेंगे और यह आपकी अलमारी में ही विराजेगी।

* हालांकि स्किनी जींस से शानदार स्टाइल शो होती है, लेकिन अगर ये ज़्यादा टाइट है तो आपके पूरे लुक को बिगाड सकती है। स्किनी जींस खरीदने से पहले इसे ट्राई ज़रूर कर लें, खास तौर पर महिलाएं ध्यान दें कि यह सही फिटिंग की हो।

* स्किनी जींस पतली टांगों वालों पर फबती है, क्योंकि यह जींस शरीर से बिल्कुल चिपकी होती है। ज़्यादा दुबले लोगों को इसे ना पहनने की सलाह देते हैं।

* ध्यान रखें कि लो वेस्ट जींस पर अतिरिक्त ध्यान देने की जरूरत होती है जब भी आप लो वेस्ट जींस पहनने की सोचें तो कुछ बातें ध्यान रखें। ऐसे में शर्ट टाॅप या हाई राइज अंडरवियर ना पहनें। लो वेस्ट जींस स्टाइल को बढ़ा सकती है लेकिन यदि इसे शर्ट टॉप के साथ पहना जाए तो सारी स्टाइल धरी रह जाएगी और लुक खराब हो जाएगा।

* यदि आपकी लंबाई कम है तो हाइ राइज़ डेनिम्स पहनें इससे आपकी लंबाई सही दिखेगी। यदि आप दुबले हैं तो लो वेस्ट जींस को सही फिटिंग वाले टॉप के साथ पहनें। आपकी जींस हाई है या लो इसका आपके लुक पर बहुत फर्क पड़ता है।

* सुडौल शरीर वालों के लिए आर्क-शेप्ड जीन्स या कर्व्ड जीन्स को बेहतरीन विकल्प बताते हैं। कहते हैं कि इसकी बनावट स्ट्रेट-फ़िट के विपरीत होती है और उन लोगों पर जंचती है, जिनकी जांघें और पैर मोटे होते हैं।

* वहीं बूट-कट जींस या बेल बॉटम्स के बारे में कहा जाता हैं कि ये जींस बहुत लंबे लोगों के लिए सही है, जो अपना कद छुपाना चाहते हों। लेकिन छोटे क़द के लोगों को इसे न पहनने की हिदायत भी देते हैं।