भारत का हर त्योहार अपने साथ खुशियों को लेकर आता हैं। त्योहार के दिन सभी चाहते हैं कि वे बड़े ही आकर्षक और स्टाइलिश कपडे पहनें। इसके लिए आज हम आपको खादी से जुड़े फैशन टिप्स बताने जा रहे हैं। हांलाकि खादी का नाम सुनते ही कपड़ों की बोरिंग इमेज बनती है। लेकिन आजकल बाजार में खादी के कई कपडे प्रचलन में हैं जो आपको स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक दे सकते हैं। तो आइये जानते हैं खादी के स्पेशल टिप्स के बारे में।
* इस बार खादी से बने साड़ी,सूट और बड़े प्रिंट वाली स्कर्ट्स और मॉडर्न लुक लिए टेडिशनल टॉप्स ट्राई करें।
* इस बार त्योहार पर रिश्तों के लिए मैंचिंग आउटफिट्स का ट्रेंड शुरू किया गया है। जो काफी पसंद किया जा रहा है।
* त्योहार पर मॉडर्न आउटफिट के साथ खादी से बने झुमके, चूड़ियों,नेक पीस और ब्रेसलेट से आप अपने टेडिशनल लुक को पूरा कर सकती हैं।
* त्योहार पर खादी से बनी पैंट्स,शर्ट्स के अलावा पुरूषों के लिए खासतौर पर बनाई गई शॉर्ट कुर्ती भी बाजार में धमाल मचा रही है।
* कलरफुल खादी जैकेट को साड़ी और कुर्ती के साथ ट्राई करें।