इन 5 चीजों का लड़कियों के वार्डरोब में होना जरूरी, कभी भी पड़ सकती है जरूरत

सजना संवरना हर लड़की को पसंद होता हैं क्योंकि इससे उनकी खूबसूरती में इजाफा होता हैं जो उनकी चाहत होने के साथ ही उनका हक़ भी हैं। लेकिन अक्सर देखा गया हैं कि इसके लिए लडकियाँ अपने वार्डरोब को पूरा भर देती हैं लेकिन उनमें से कई चीजें ऐसी होती है जो उनके काम तक नहीं आती हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों की जानकारी देने जा रहे हैं जो लड़कियों के वार्डरोब में होना जरूरी हैं और इनकी जरूरत कभी भी पड़ सकती है। तो आइये जानते हैं इन चीजों के बारे में।

शॉर्ट ड्रेस
पार्टी में जाने के लिए आपके वॉर्डरोब में एक ब्लैक या व्हाइट अच्छी फिटिंग वाली ड्रेस जरूर होनी चाहिए। ड्रेस घुटने से नीचे नहीं होनी चाहिए। ड्रेस खरीदते समय उसकी फिटिंग का खास ध्यान रखें।

लेदर बैग
आउटफिट भले ही कितना भी अच्छा क्यों न हो, अगर आपने उसके साथ अच्छा बैग कैरी नहीं किया तो पूरे कपड़े का शो चला जाता है। इसलिए अपने वॉर्डरोब में एक अच्छी क्वालिटी का लेदर बैग भी रखें।

कुर्ती
यह हर टाइप के फिगर पर सूट करती है और कंफर्टेबल होने के साथ ही आसानी से कैरी की जा सकती है। इसीलिए अपने वॉर्डरोब में कुर्ती ज़रूर रखें।

व्हाइट शर्ट
व्हाइट शर्ट को आप जींस, पलाज़ो, पैंट, लेगिंग्स या फिर स्कर्ट किसी के साथ भी पहन सकती हैं। व्हाइट शर्ट को ब्लैक स्कर्ट के साथ पहन सकती हैं

ब्लू जींस
इसका फैशन कभी पुराना नहीं होता, जींस को आप टीशर्ट, शर्ट या कुर्ती के साथ भी पहन सकती हैं। जींस की फिंटिंग और फैब्रिक यदि अच्छा हो, तो ये आपको लुक और बेहतर बना सकता है।