बरसात का मौसम अपने सुहानेपन के लिए जाना जाता हैं जिसमें घूमना सभी को पसंद आता हैं। लेकिन इस बरसात के मौसम में लड़कियों के सामने परेशानी आती है कि क्या पहना जाए जो उनको स्टाइलिश बनाने के साथ ही उनके फैशन से जोड़े रखें। इसलिए आज हम आप लड़कियों के लिए कुछ ऐसे बेहतरीन फैशन टिप्स लेकर आए है जिनकी मदद से आप बारिश के इन दिनों में खुद को स्टाइलिश दिखा सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन फैशन टिप्स के बारे में।
- बरसात के सीजन में सफेद कपड़े पहनना भी अवॉयड करें। इनकी जगह पेस्टल शेड्स आउटफिट्स को करें वॉडरोब में शामिल। व्हाइट कपड़ों पर दाग-धब्बे लगने का खतरा ज्यादा रहता है और इन्हें निकालने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है।
- मानसून के लिए ऐसे फुटवेयर्स चुनें जो पानी से भीगने के बाद आसानी से सूख जाएं। अच्छी ग्रिप होने के साथ ही ये आगे से खुले हुए हों तो बेहतर रहेगा। मानसून में बैली या शूज पहनने से उनके अंदर घुसा पानी आसानी से निकल नहीं पाता जिससे पैरों की उंगलियों में इंफेक्शन होने की संभावना बनी रहती है और इसके साथ ही अगर आपके पैरों से बदबू आती है तो भी भूलकर ऐसे फुटवेयर्स न चुनें। लैदर और स्यूड के साथ भी एक्सपेरिमेंट के लिए ये सीजन नहीं है सही।
- ऐसे मौसम में कपड़ें चुनते समय खास ध्यान रखें। कॉटन, लिनन और शिफॉन फैब्रिक वाले आउटफिट्स मानसून के हिसाब से सही नहीं होते। इनकी जगह लाइक्रा, मल, पॉलिस्टर फैब्रिक वाले आउटफिट्स अच्छे रहेंगे। जो बारिश में भीगने के बाद आसानी से सूख जाते हैं।
- वर्सेटाइल आउटफिट्स में शामिल डेनिम्स का कलेक्शन हर किसी के वॉडरोब में देखने को मिल जाएगा लेकिन मानसून में इन्हें पहनने का आइडिया सही नहीं क्योंकि बारिश में भीगने के बाद ये और ज्यादा हैवी हो जाते हैं और साथ ही इन्हें सूखने में भी काफी वक्त लगता है। इनकी जगह आप केप्री या शॉर्ट ड्रेसेज़ का ऑप्शन चुनें।
- ट्राउजर हो, जींस, स्कर्ट या फिर मैक्सी ड्रेस, ध्यान रहें उनकी लंबाई बहुत ज्यादा न हो। बारीश के मौसम में शॉर्ट हेमलाइन वाले आउटफिट्स चुनें। क्यूलॉट्स, केप्री, एंकल लेंथ पैंट्स मौसम के हिसाब से न सिर्फ कम्फर्टेबल होते हैं बल्कि स्टाइलिश भी लगते हैं।
- पेस्टल के साथ ही ब्राइट कलर्स का कलेक्शन भी मानसून के लिए है परफेक्ट च्वॉइस। जिसमें बारिश से भीगने के बाद भी अनकम्फर्टेबल नहीं लगता। मानसून के सुहावने मौसम में ऐसे कपड़े ज्यादा खिलते हैं।