लेटेस्ट फैशन में आपको आकर्षक दिखाएंगे ये ट्रेंडी ब्लाउज डिज़ाइन, डालें एक नजर

फैशन की दुनिया में हर दिन कुछ- न-कुछ प्रयोग होते रहते हैं, जो लोगों को लुभाते रहते हैं। हर मौसम में एक नया फैशन ट्रेंड दस्तक देता है। सर्दियां शुरू हो चुकी हैं। ठंड से बचने के लिए आपने पूरी बाजू वाले परिधान पहनना शुरू कर दिया होगा। तो क्यों न वही पुराने बोरिंग स्टाइल की जगह इस साल बाजुओं के कुछ ट्रेंडी स्टाइल को आजमाया जाए! आजकल डिजाइनर फैशनेबल और पारंपरिक दोनों तरह के लुक को एकसाथ लाने के लिए सजे-धजे पूरी बांह के ब्लाउज को साड़ियों, लंबी स्कर्ट्स और लहंगों के साथ लेकर आ रहे हैं। पारंपरिक ब्लाउज डिजाइन और डिजाइनर ब्लाउज पैटर्न को चुनने में एक गलती आपके पूरे स्टाइल को बर्बाद कर करती है। आईये जानते हैं ब्लाउज की किन डिज़ाइन को अपनाकर आप अपनी साड़ी को एलिगेंट और अपने आप को खूबसूरत लुक दे सकती हैं।

बोट नैक ब्लाउज

बोट नैक ब्लाउज एक दम मॉडर्न और स्टाइलिश लगते है । इस तरह के ब्लाउज में एक अलग ही बात है। आप कोई भी हल्की साड़ी जैसे क्रेप, जॉर्जेट या नेट पहने और साथ में हो डिज़ाइनर बोट नैक ब्लाउज तो आपको लोगों की तारीफ़ बटोरने से कोई नहीं रोक सकता।

टू-टोन लेयर

लेयर ब्लाउज के डिज़ाइन अभी मार्किट में बिल्कुल नए आये हैं। ये डिज़ाइन आपके पुराने सिंपल ब्लाउज को दें सकता हैं एक बढ़िया ट्विस्ट बस एक फ्लैप जोड़ने की देरी हैं। अलग- अलग फैब्रिक, रंग और मैटेरियल का इस्तेमाल करें और दिखे सबसे अलग।


वेलवेट ब्लाउज

वेलवेट हमेशा से महिलाओं की पसंद रहा है। गर्म होने के कारण ठंड के मौसम में इस कपड़े से बनी ड्रेस खासतौर से पसंद की जाती है। वेलवेट की बनी फुल स्लीव ड्रेस आपको बेहद आकर्षक लुक देगी। वेलवेट वाली स्लीव्स पहनते वक्त उसके साथ आभूषण कम-से-कम पहनें। आजकल कट आउट स्लीव्स का काफी चलन है। बाजुओं पर कई तरह से कट करके डिजाइन बनाए जाते हैं। जिससे ये काफी अलग हट कर नजर आती हैं। यदि आपकी बांहें लंबी हैं तो यह स्टाइल जरूर आजमाएं।

बनवाएं पारदर्शी आस्तीन

ये स्लीव्स पारदर्शी होने के साथ टाइट फिटिंग वाली होती हैं, जिसकी वजह से काफी आकर्षक नजर आती हैं। इन्हें एकदम लूज भी बनवा सकते हैं। यह नेट या किसी भी ऐसे कपड़े से बनाई जाती है जो पारदर्शी हो। लंबी ड्रेस इस स्टाइल के स्लीव्स के साथ बहुत अच्छी लगती हैं। स्लीव्स का यह स्टाइल आजकल काफी चलन में है।

फ्लेयर बाजुओं की डिजाइन

ठंड को रोकने के साथ फ्लेयर बाजुओं की डिजाइन आपकी ड्रेस को बिल्कुल खास रूप देगा। इसमें बाजुओं का आगे वाला हिस्सा फैला हुआ रहता है। इन्हें आप एक लेयर में भी बनवा सकती हैं और ढेर सारी लेयर में भी। स्लीव्स के इस स्टाइल से आपकी साधारण ड्रेस भी खास दिखने लगेगी। बाजार में इस स्टाइल के ढेर सारे टॉप भी उपलब्ध हैं।